
Gyanvapi Masjid Case Latest News: यह किसी से छिपा नहीं है कि BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। आजादी के इतने वर्षों के बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है।
- मुस्लिम पक्ष ने अपनी आपत्ति याचिका दायर करने के लिए अदालत से दो दिन का समय मांगा
- यहां के धार्मिक स्थलों को बीजेपी निशाना बना रही है-मायावती
- 'वजू खान' के नीचे की दीवार को गिरा दिया जाए
-
03:50 PM, 18 May 2022
Gyanvapi Mosque row: वकीलों की हड़ताल से आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई नहीं
Gyanvapi Mosque row: वकीलों की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई। बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ शर्मा ने कहा, मेरे पास महासचिव के फोन आए हैं और मुझे बताया गया है कि कई याचिकाएं दाखिल करने के लिए आई हैं। ज्ञानवापी मस्जिद का मामला बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बुलाया गया है।
-
02:28 PM, 18 May 2022
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिया ज्ञानवापी मामले पर बयान
सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि मुसलमानों को धार्मिक पालन की अनुमति है जिसका मतलब है कि हम वहां वजू कर सकते हैं। यह एक फव्वारा है। अगर ऐसा होता है तो ताजमहल के सभी फव्वारों को बंद कर देना चाहिए। भाजपा देश को 1990 के दशक में ले जाना चाहती है जब दंगे हुए थे।
-
01:34 PM, 18 May 2022
ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को प्रशासन ने 9 ताले लगाकर सील किया
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को प्रशासन ने 9 ताले लगाकर सील कर दिया है। इसके साथ ही वजूखाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंप दी गई है। सीआरपीएफ के दो जवान 24 घंटे सील किए गए वजूखाने की रखवाली करेंगे। सीआरपीएफ के दोनों जवानों की ड्यूटी शिफ्ट के हिसाब से चौबीसों घंटे लगी हुई।
-
01:06 PM, 18 May 2022
मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति याचिका दायर करने के लिए दो दिनों का समय मांगा
मुस्लिम पक्ष ने अपनी आपत्ति याचिका दायर करने के लिए अदालत से दो दिन का समय मांगा, कहा कि वकील आज हड़ताल पर हैं और कोर्ट कमिश्नर को भी अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। -
01:04 PM, 18 May 2022
बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा -ज्ञानवापी मस्जिद का मामला बेहद अहम
मेरे पास महासचिव के फोन आए हैं और मुझे बताया गया है कि कई याचिकाएं दाखिल करने के लिए आई हैं। ज्ञानवापी मस्जिद का मामला बेहद अहम, इसलिए सभी कार्यकारिणी सदस्यों को बुलाया गया है। जब तक हम बैठक नहीं करेंगे, हम किसी को अनुमति देने की स्थिति में नहीं होंगे। लेकिन मैं साफ तौर पर कहना चाहूंगा कि अगर हम अनुमति भी देते हैं तो दोपहर 2 बजे के बाद ही होगी।
-
12:26 PM, 18 May 2022
20 मई को भी जारी रहेगा वाराणसी के अधिवक्ताओं का स्ट्राइक
वाराणसी में अश्विनी कुमार, अधिवक्ता ने कहा- उत्तर प्रदेश के सचिव ने अधिवक्ता को अमर्यादित शब्द बोले हैं इसलिए वाराणसी के अधिवक्ता आज स्ट्राइक पर हैं और इसके मद्देनज़र 20 मई को भी स्ट्राइक होगा। अधिवक्ता को अराजक तत्व से संबोधित करना ही बहुत बड़ी बात है।
-
11:13 AM, 18 May 2022
BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है- मायावती
यह किसी से छिपा नहीं है कि BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। आजादी के इतने वर्षों के बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। इससे अपना देश मज़बूत नहीं होगा, BJP को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही विशेष कर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम बदलने की प्रक्रिया से अपने देश में शांति, सद्भाव नहीं बल्कि द्वेष की भावना उत्पन्न होगी।
-
11:11 AM, 18 May 2022
ज्ञानवापी मामले पर अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने कहा
वकीलों की हड़ताल के बीच मामले की सुनवाई पर अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने कहा -हमने सुनवाई जारी रखने के लिए बार एसोसिएशन से अनुमति मांगने के लिए एक आवेदन (वाराणसी की अदालत में) दायर किया है। -
11:03 AM, 18 May 2022
ज्ञानवापी मामले पर काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष ने दिया बयान
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने कहा -बाबा विश्वेश्वर की मूर्ति मिल गई तो वजुखाना कैसे हो सकता है, अब ऐसा नहीं हो सकता। हमारी मांग है कि जब तक फैसला नहीं आ जाता, तब तक शिवलिंग काशी विश्वनाथ न्यास को सौंप दिया जाए।
-
10:37 AM, 18 May 2022
ज्ञानवापी विवाद पर अधिवक्ताओं का विरोध
अधिवक्ताओं के विरोध के बाद ज्ञानवापी विवाद की सुनवाई आज नहीं होने की संभावना।
-
10:11 AM, 18 May 2022
बीजेपी नेता ने ओवैसी पर लगाया पीड़ित कार्ड खेलने का आरोप, एक समुदाय को भड़काने की कोशिश
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रवक्ता सैयद यासर जिलानी ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वेक्षण का विरोध करने के लिए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि ओवैसी "एक वर्ग को भड़काने और पीड़ित कार्ड खेलने" की कोशिश कर रहे हैं।
-
10:08 AM, 18 May 2022
शाही ईदगाह मस्जिद को सील करने की मांग, अगली अदालत में 1 जुलाई को सुनवाई
सिविल जज सीनियर डिवीजन, मथुरा ने मंगलवार को कहा कि महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शाही ईदगाह मस्जिद को सील करने की याचिका पर अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी। इससे पहले, महेंद्र प्रताप सिंह ने शाही ईदगाह को सील करने और वहां सुरक्षा तैनात करने के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन, मथुरा के समक्ष एक याचिका दायर की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्राचीन हिंदू धार्मिक प्रतीकों को नुकसान न पहुंचे। -
10:04 AM, 18 May 2022
हमें ज्ञानवापी मस्जिद जाने दिया जाए- अधिवक्ता विष्णु जैन
अधिवक्ता विष्णु जैन ने कहा- कोर्ट ने एडवाइजर अजय मिश्रा को हटाने का आदेश दिया। इसके अलावा, हमने अदालत में एक अर्जी दी है कि वजू खाना (ज्ञानवापी मस्जिद की) के नीचे की दीवार को गिरा दिया जाए और हमें वहां जाने दिया जाए। उसी पर आज फैसला सुनाएगी कोर्ट।