
कुलदीप कुमार पर डीडीए के कल्याणपुरी में अभियान में बाधा डालने का आरोप है। बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का बीते कुछ दिनों से लगातार अतिक्रमण विरोध अभियान चल रहा है इसी क्रम में बुधवार को कल्याणपुरी में यह था।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार को दिल्ली पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बाधा पहुंचाने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। कुलदीप कुमार पर डीडीए के कल्याणपुरी में अभियान में बाधा डालने का आरोप है। बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का बीते कुछ दिनों से लगातार अतिक्रमण विरोध अभियान चल रहा है, इसी क्रम में बुधवार को कल्याणपुरी में यह था।पुलिस ने बताया कि कोंडली (पूर्व) से आप विधायक कल्याणपुरी के खिचड़ीपुर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। बुलडोजर को गैरकानूनी तरीके बनाए गए स्ट्रक्चर को हटाने के लिए बुलाया गया। करीब 12 बजे शुरू हुए अभियान में कुलदीप ने बाधा पहुंचाना शुरू किया जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण को सही और सुचारू तरीके पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को बुलाया गया है।