घट गईं सोने की कीमतें, चांदी भी हुई सस्‍ती; जानिए अब कितने रह गए हैं दाम

Author: Manish MishraPublish Date: Wed, 18 May 2022 02:47 PM (IST)Updated Date: Wed, 18 May 2022 03:21 PM (IST)
Gold Price Today: Gold Rate Falls Drastically, Know Gold Rate of 18 May From IBJA (PC: Pixabay)

Gold Price Today सोने की कीमतों में 18 मई की सुबह गिरावट दर्ज की गई। चांदी के दाम भी घट गए। वायदा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक बाजारों में भी इन कीमती धातुओं की कीमतों में कमी देखी गई।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क/पीटीआइ। Gold Price Today: बुधवार की सुबह सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। 5 मई से 18 मई के दौरान सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है। इस अवधि के दौरान सोने की कीमतों में 1323 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, 17 मई की सुबह सोने की कीमतें 50752 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं जो 18 मई की सुबह 50,297 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर आ गईं। इसी प्रकार, 18 मई को चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। 17 मई की सुबह चांदी की कीमतें 61239 रुपये प्रति किलो थीं जो 18 मई की सुबह घटकर 60961 रुपये प्रति किलो के स्‍तर पर आ गई।

Ads by Jagran.TV

वायदा बाजार में भी सस्‍ती हुई चांदी

18 मई को चांदी वायदा (Silver Futures Price) की कीमतें 250 रुपये घटकर 60,906 रुपये प्रति किलो के स्‍तर पर आ गईं। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर जुलाई डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 250 रुपये घट गई। वैश्विक स्‍तर पर चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई और यह न्‍यू यॉर्क में 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21.59 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

सोने के वायदा भाव (Gold Futures)

कम मांग की वजह से सटोरियों ने फ्यूचर्स कारोबार में ज्‍यादा दिलचस्‍पी 18 मई को नहीं दिखाई। इस कारण MCX पर जून डिलिवरी वाले सोना वायदा (Gold Futures Price) के भाव 54 रुपये की गिरावट के साथ 50,119 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करते देखे गए। वैश्विक कीमतों की बात करें तो न्‍यू यॉर्क में सोना 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,813.10 डॉलर प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।