
चौथी मंजिल पर घर होने के कारण घटना से काफी पहले ही दरवाजा बंद कर दिया गया था जिससे कि कोई अनजान व्यक्ति वहां पर नहीं आ सके। घटना के बाद उसे दरवाजा खोलने की सुध नहीं रही।
नई दिल्ली, संवाददाता। मुंडका अग्निकांड में गिरफ्तार इमारत के मालिक मनीष लाकड़ा को कोर्ट ने दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपित से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बात सामने आ रही हैं। मनीष और उसके परिवार की कई संपत्तियों का पता पुलिस को चला है। इसमें एक संपत्ति विदेश में भी है। उधर, इस मामले में मनीष की पत्नी सुनीता व मां सुशीला अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मनीष के मकान की तलाशी के दौरान रविवार को भारी मात्रा में सोने के आभूषण मिले हैं। हालांकि, अभी तक पुलिस को हादसे वाली इमारत के कागजात नहीं मिले हैं। आरोपित से पूछताछ कर इमारत के कागजात प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसने हादसे के बाद हरियाणा में अपना पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस इमारत में मिलीभगत से सबकुछ चल रहा था। उन अधिकारियों व मनीष के करीबियों का भी पता किया जा रहा है। आपराधिक षडयंत्र में इनको भी शामिल किया जा सकता है।
बयान की सत्यता की जांच में जुटी पुलिस
लापता लोगों के स्वजन ने मनीष लाकड़ा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने घटना वाले दिन चौथी मंजिल की सीढ़ी का दरवाजा बंद कर दिया था। ऐसे में पुलिस आरोपित को घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ करेगी, जिससे कि आरोप की सत्यता के बारे में पता चल सके। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान मनीष लाकड़ा ने पुलिस से कहा कि दूसरे तल पर मीटिंग होने के कारण काफी संख्या में कर्मचारी वहां मौजूद थे।
चौथी मंजिल पर घर होने के कारण घटना से काफी पहले ही दरवाजा बंद कर दिया गया था, जिससे कि कोई अनजान व्यक्ति वहां पर नहीं आ सके। घटना के बाद उसे दरवाजा खोलने की सुध नहीं रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को लेकर कई स्तर पर जांच की जा रही है। निगम सहित अन्य एजेंसियों से भी इस इमारत के बारे में जानकारी मांगी गई है। यदि इसमें किसी एजेंसी की लापरवाही सामने आएगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।