
विकास मार्ग के सर्विस रोड पर शाम के समय काफी संख्या में रेहड़ी-पटरी का अतिक्रमण रहता है। हालत ऐसी होती है कि लोगों का चलना दूभर हो जाता है। नगर निगम को अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
नई दिल्ली, संवाददाता। पूर्वी दिल्ली नगर निगम शकरपुर विकास मार्ग की सर्विस रोड से अतिक्रमण को नहीं हटवा पा रहा है। फुटपाथ और सड़क के एक हिस्से पर अतिक्रमण होने से लोग बीच सड़क पर चलने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे एक ओर यातायात बाधित हो रहा है, दूसरी ओर बाजार में सामान खरीदने आ रहे लोगों के साथ दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।स्थानीय निवासी निरंजन कुमार ने बताया कि शकरपुर विकास मार्ग की मार्केट में खरीदारी के लिए लोग दूरदराज से आते हैं।
बाजार की स्थिति यह है कि कई दुकानदारों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण के अलावा दुकानों के आगे तीन फीट तक सामान रखते हैं। इससे बाजार में आ रहे खरीदारों को बीच सड़क पर चलना पड़ता है। स्थानीय निवासी दिनेश शर्मा का कहना है कि निगम की अनदेखी की वजह से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। लोगों की प्रतिक्रियापीडब्ल्यूडी ने लाखों रुपये खर्च कर लोगों की सुविधा के लिए फुटपाथ बनाए हैं, लेकिन दुकानदारों ने फुटपाथ पर दुकान का सामान रख अतिक्रमण कर रखा है।
- फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के ऊपर निगम को चालान राशि बढ़ा देनी चाहिए। किशन, स्थानीय निवासी शकरपुर
- विकास मार्ग के सर्विस रोड पर शाम के समय काफी संख्या में रेहड़ी-पटरी का अतिक्रमण रहता है। हालत ऐसी होती है कि लोगों का चलना दूभर हो जाता है। नगर निगम को अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उषा शर्मा, स्थानीय निवासी
- शकरपुर विकास मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई कराई जाती है। लेकिन कार्रवाई के बाद दुकानदार फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लेते है। इस बार शाम के समय निगम द्वारा कार्रवाई कराई जाएगी।नीतू त्रिपाठी, पार्षद