
केएमवी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में युक्ता को प्रिंसिपल स्पेशल अवार्ड दिया गया। फिजिक्स विभाग से डा. नीतू चोपड़ा को सीनियर श्रेणी और गणित विभाग से डा. मोनिका रानी को जूनियर श्रेणी के अंतर्गत सम्मानित किया गया।
सं, जालंधर। केएमवी की तरफ से 137वां पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया। इसमें 312 मेरिटोरियस छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान चंद्र मोहन शामिल हुए।
समारोह की अध्यक्षता उपप्रधान सुषमा चावला ने की और विशेषतौर पर नीरजा चंद्र मोहन, सुशीला भगत, नीरू कपूर, डा. एसपी गुप्ता शामिल हुए। प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि केएमवी आटोनामस स्टेटस, परीक्षा सुधार, वैल्यू एडिड कोर्स, जाब रेडीनेस प्रोग्राम, विभिन्न कक्षाओं में च्वाइस बेस्ड पाठ्यक्रमों, युवा महोत्सव, खेल गतिविधियों आदि में महारत हासिल कर चुका है।
पुरस्कार वितरण समारोह में बीए आनर्स अंग्रेजी सेमेस्टर-6 की छात्रा आरजू को बेस्ट कारगुजारी के लिए स्टूडेंट आफ द ईयर के सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं, युक्ता को प्रिंसिपल स्पेशल अवार्ड दिया गया। फिजिक्स विभाग से डा. नीतू चोपड़ा को सीनियर श्रेणी और गणित विभाग से डा. मोनिका रानी को जूनियर श्रेणी के अंतर्गत सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कामर्स विभाग के द्वारा विशेष जर्नल विंगस-ए फ्लाइट टूवर्डस एक्सीलेंस का भी विमोचन किया गया। छात्रा रूपाली के द्वारा सितार वादन की प्रस्तुति को भरपूर सराहा गया, वहीं साथ ही विद्यालय के नृत्य विभाग के द्वारा विशेष प्रस्तुति ने खूब समय बांधा। प्रिंसिपल ने इस सफल आयोजन के लिए डा. नीरज मैनी, डा. रश्मी शर्मा के साथ-साथ समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रसंशा की। डा. मधुमीत ने मंच संचालन की जिम्मेदारी निभाई