
कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां पानी आने पर वो लोग उसे बड़े बर्तनों में स्टोर करके रख लेते हैं उसके बाद उस बर्तन को जंजीर से बांध दिया जाता है और सुरक्षा के लिए उस पर ताला लगा दिया जाता है जिससे पानी सुरक्षित रहे।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। राजधानी दिल्ली के तमाम हिस्सों में
पानी की समस्या कोई नई नहीं है। कई इलाके आज भी ऐसे हैं जहां लोगों को
बड़े-बड़े बर्तनों, ड्रमों और अन्य चीजों में पानी स्टोर करके रखना पड़ता
है। उसके बाद उसकी सुरक्षा भी करनी पड़ती है। कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां के
लोग आज भी पानी के लिए टैंकरों पर ही निर्भर है। यदि पानी का टैंकर न आए
तो उनको पहले से रखे गए पानी को ही इस्तेमाल करना पड़ता है। कुछ इलाके ऐसे
भी हैं जहां पानी आने पर वो लोग उसे बड़े बर्तनों में स्टोर करके रख लेते
हैं उसके बाद उस बर्तन को जंजीर से बांध दिया जाता है और सुरक्षा के लिए उस
पर ताला लगा दिया जाता है जिससे पानी सुरक्षित रहे।

मंगलवार को ऐसा ही एक वीडियो समाचार एजेंसी एएनआइ ने ट्वीट किया। उसके बाद इस वीडियो को कवि कुमार विश्वास ने भी रिट्वीट किया, हालांकि उन्होंने इस ट्वीट पर कुछ कमेंट नहीं किया मगर उनका इसे रिट्वीट करना ही ये बताता है कि वो राजधानी में पानी के हालात से आम लोगों को अवगत कराना चाहते हैं।