
Rampur Mining Mafia Broke BJP MLA Car खनन माफिया बेलगाम होता जा रहा है।रामपुर के पटवाई में भाजपा विधायक राजबाला की गाड़ी तोड़ डाली। उनके भांजे और दो चालकों को पर जानलेवा हमला कर दिया। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामपुर। Rampur Mining Mafia Broke BJP MLA Car : खनन माफिया बेलगाम होता जा रहा है।रामपुर के पटवाई में भाजपा विधायक राजबाला की गाड़ी तोड़ डाली। उनके भांजे और दो चालकों को पर जानलेवा हमला कर दिया। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो दिन पहले ही खनन कारोबारियों ने दढियाल क्षेत्र में जमकर फायरिंग की थी। रामपुर में कोसी नदी में बड़े पैमाने पर खनन होता है। यहां से रात भर खनन भरे ट्रक दूसरे क्षेत्रों में जाते हैं। शाहबाद क्षेत्र से होकर भी ओवर लोड ट्रक निकलते हैं, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं।
इसकी शिकायत भाजपा विधायक राजबाला सिंह ने अधिकारियों से की थी। साथ में वीडियो भी दी थी। विधायक पति दिलीप लोधी का कहना है कि मंगलवार की रात खनन अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे और कहा कि खनन के ट्रक किधर से होकर गुजरते हैं, वह उन्हें बता दें। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसपर उनके भांजे भारत सिंह और ड्राइवर अनु चौहान व अनिल चौहान विधायक की गाड़ी से उनके साथ चल दिए।
पटवाई में शाहबाद रोड पर खनन अधिकारी वाहनों की चेकिंग करने लगे। इसकी भनक खनन माफिया को लग गई और ट्रक पीछे ही रोक दिए गए। खनन का एक ट्रक ही पहुंचा, जिसे खनन अधिकारी ने सीज कर थाने में खड़ा करा दिया। तीन बजे खनन अधिकारी यह कहकर चले गए कि वह पीछे जाकर चेक करते हैं। आप लोग यहीं रहिए और वीडियो बना लीजिए। 3:30 बजे अचानक खनन के ट्रक वहां से गुजरने लगे। तब चार गाड़ियों में सवार दो दर्जन लोग वहां पहुंचे और विधायक की गाड़ी तोड़ने लगे। उनके पास तमंचे और लोहे की राड थीं।
उनके भांजे भारत सिंह और दोनों ड्राइवर को बुरी तरह घायल कर दिया। उनका आरोप है कि यह घटना पटवाई थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई और पुलिस वाले सब कुछ देखते रहे। बुरी तरह घायल करने के बाद हमलावर फरार हो गए। ड्राइवर अनु चौहान ने फोन से सूचना दी। तब उन्होंने अधिकारियों को फोन मिलाया। थाना प्रभारी को भी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। तीनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनका कहना है कि स्थानीय अफसरों के साथ ही मुख्यमंत्री ओएसडी को घटना से अवगत करा दिया गया है।
उनके भांजे भारत सिंह और दोनों ड्राइवर को बुरी तरह घायल कर दिया। उनका आरोप है कि यह घटना पटवाई थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई और पुलिस वाले सब कुछ देखते रहे। बुरी तरह घायल करने के बाद हमलावर फरार हो गए। ड्राइवर अनु चौहान ने फोन से सूचना दी। तब उन्होंने अधिकारियों को फोन मिलाया। थाना प्रभारी को भी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। तीनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनका कहना है कि स्थानीय अफसरों के साथ ही मुख्यमंत्री ओएसडी को घटना से अवगत करा दिया गया है।