
भीषण गर्मी में बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है। मंगलवार को भी वाटर वर्क्स सहित कई अन्य उपकेंद्रों पर शट डाउन रहने से शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। इससे लोगों काेे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हाथरस, संवाददाता। बिजली की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी वाटर वक्र्स सहित अन्य उपकेंद्रों पर पर शट डाउन रहने से शहर के कई इलाकों की बिजली गुल रही। मेंटेनेंस कार्य के चलते यह शट डाउन विद्युत अधिकारियों द्वारा लिया गया था। इससे लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। उस पर बिजली के नखरे और बढ़ गए हैं। मंगलवार को भी बिजली संकट लोगों को झेलना पड़ा। गर्मी में फाल्ट होने से विद्युत उपकरण अधिक फुंक रहे हैं। इन्हें ठीक करने के लिए शट डाउन लिया जा रहा है। उसके बाद ही विद्युत उपकेंद्रों पर अनुरक्षण का कार्य हो रहा है। गर्मी के मौसम यह समस्या बिजली कर्मियों के लिए सिरदर्द बन जाती है। कहीं लाइन फाल्ट तो कहीं ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। सोमवार की शाम को प्रगतिपुरम फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली चार दिन बाद ठीक हुई थी।
घंटाघर क्षेत्र में रात नौ बजे के बाद शुरू हुई बिजली
घंटाघर पुलिस चौकी के पास नवीन ट्रांसफार्मर रखने को फाउंडेशन बनाने का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए सुबह दस बजे दोपहर दो बजे के लिए शट डाउन लिया गया। कार्य देर से शुरू किया गया। इससे पुलिस चौकी के पास रखे 400 केवीए दोनों ट्रांसफार्मर की बिजली रात नौ बजे तक शुरू नहीं ही शुरू होने की बात अधिकारी रहे थे। इसके चलते हलवाई खाना, गली जोगियान, पुरानी छिपैटी, नजिहाई बाजार व गली सीकनापान गली क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
तीन घंटे गुल रही वाटरवर्क्स फीडर की बिजली
मंगलवार की सुबह सात बजे से नौ बजे तक के लिए 33/11 केवी उपकेंद्र वाटरवक्र्स, काशीराम व डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की लाइन का शट डाउन लिया गया था। इस दौरान लाइन पर अनुरक्षण का कार्य किया गया। इसके चलते कहीं 10 बजे तो कहीं 11 बजे के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो हो सकी। इन फीडरों से जुड़े इलाकों के सैकड़ों लोंगों पानी व हवा के लिए तरसना पड़ा।