
मोहसिन खान बहुत पहले ही ये रिश्ता से अपना रिश्ता तोड़ चुके हैं। इसके बाद मोहसिन म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। हाल ही में खबर आई कि वो एक वेब सीरीज का हिस्सा बनने वाले हैं।
नई दिल्ली। रुपाली गांगुली का सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' पिछले 2 सालों से टीआरपी में टॉप 5 में अपनी जगह कायम रखे हुए है। शो में फिलहाल अनुपमा और उनके मंगेतर अनुज कपाड़िया की शादी का सीक्वेंस चल रहा है। पिछले काफी वक्त से दर्शक अनुज-अनुपमा को एक होते देखना चाह रहे थे, तो अनुपमा के फैंस के एक और बड़ी खुशखबरी है। स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक यानी मोहसिन खान की कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वो जल्द ही अनुपमा में एंट्री मारने वाले हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर मोहसिन खान और अनुपमा में अनुज कपाड़िया की बहन मालविका का किरदार निभा रही अनेरी वजानी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। मोहसिन खान बहुत पहले ही ये रिश्ता से अपना रिश्ता तोड़ चुके हैं। इसके बाद मोहसिन म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। हाल ही में खबर आई कि वो एक वेब सीरीज का हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसे में अनेरी के साथ तस्वीरों पर लोग अटकलें लगा रहे हैं कि शायद वो अनुपमा में मालविका के अपोजिट नजर आएं।
अनुपमा में भी मालविका को लेकर कुछ नया ट्विस्ट आने वाला है, तो ये कयास सही भी साबित हो सकते हैं। वैसे इस न्यूज से सोशल मीडिया पर लोग काफी खुश हैं। कोई लिख रहा है कि 'मोहसिन आप अनुपमा में आ जाएं तो मजा ही आ जाए'। एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'अगर यह सच है तो अब से अनुपमा का एक भी एपिसोड मिस नहीं करेंगे।' बता दें कि ये तस्वीर मोहसिन और अनेरी के किसी नए म्यूजिक वीडियो की भी हो सकती है।
मोहसिन खान ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक का रोल प्ले किया था। शो में उनके अपोजिट शिवांगी जोशी थी, जिनके साथ मोहसिन के अफेयर के भी चर्चे हुए थे। फिलहाल दोनों ने ये शो छोड़ दिया है और शिवांगी जल्द ही खतरों के खिलाड़ी में शामिल होने के लिए केपटाउन रवाना होने वाली हैं।