गिरमिटिया स्मरण दिवस: जब भारतवंशी गिरमिटियों का पहला समूह फिजी की धरती पर उतारा था

 

वर्ष 1879 में आज ही के दिन यानी 14 मई को भारत से गिरमिटिया का पहला समूह भेजा गया था

विश्व के जिस किसी भी देश में भारत से गिरमिटिया गए वहां उनके योगदान को किसी न किसी रूप में अवश्य याद किया जाता है। यह इस तथ्य का प्रमाण भी है कि आधुनिक विश्व के निर्माण में भारतवंशियों का कितना महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 तुमने दिया देश को जीवन, देश तुम्हें क्या देगा, अपनी आग तेज रखने को, नाम तुम्हारा लेगा- रामधारी सिंह दिनकर के इस भाव की अनुभूति जब स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में संपूर्ण भारत कर रहा है, ठीक उसी समय दुनिया के कई देश अपने अपने यहां भारतवंशियों के आगमन और उनके योगदान का स्मरण उत्सव मना रहे हैं।

प्रशांत महासागर का रमणीक देश फिजी आज 143वां गिरमिट स्मरण दिवस मना रहा है। फिजी के लोग आज अपने उन गिरमिटिया पुरखों का पुण्य स्मरण कर रहे हैं जिन्होंने अपने संघर्ष, श्रम और साधना के बूते फिजी को प्रशांत का स्वर्ग बनाया। इस देश के साथ भारत के आधुनिक संबंधों की शुरुआत 14 मई 1879 को हुई थी। यही वह तिथि है जब भारतवंशी गिरमिटियों का पहला समूह फिजी की धरती पर उतारा गया था। इस समूह में लगभग 500 गिरमिटिया थे।

तीन मार्च 1879 को कलकत्ता (अब कोलकाता) से गिरमिटियों को लेकर चले ‘लेवनीडास’ नामक जहाज को उस समय फिजी पहुंचने में लगभग ढाई माह का समय लगा था। वर्ष 1879 में शुरू हुआ गिरमिटियों का यह सफर वर्ष 1916 में गिरमिट के खत्म होने तक बदस्तूर जारी रहा। फिजी में गिरमिट काल के लगभग 37 वर्षो के दौरान 42 जहाजों के माध्यम से 60 हजार से अधिक गिरमिटियों को फिजी भेजा गया था। ‘सतलज पांच’ वह आखिरी जहाज था जिसने गिरमिटियों की अंतिम खेप साल 1916 में फिजी पहुंचाई थी।

पुरखों का स्मरण : फिजी का गिरमिटिया स्मरण दिवस वास्तव में उन पुरखों के स्मरण का उत्सव है जिन्हें ब्रिटिश सरकार और उसके कारिंदों ने बहला-फुसलाकर और धमकाकर विदेश भेज दिया था। विदेश में उन पर किए गए अत्याचार के बावजूद गिरमिटियों का भारत भाव उनके आचार-विचार और व्यवहार में हमेशा बना रहा। दो पीढ़ियों तक जबरन निरक्षर रखे गए गिरमिटियों ने वाचिक परंपरा के माध्यम से अपनी भाषा, बोली, अपनी परंपरा, पूजा पद्धति, उत्सव, गीत, भजन आदि को न केवल अक्षुण्ण रखा, बल्कि अपनी अगली पीढ़ी को जस का तस हस्तगत भी करते गए। भारत की संस्कृति से फिजी को समृद्ध करने वाले गिरमिटियों ने अपमान और यातना को भूलकर फिजी की स्वाधीनता का अभियान शुरू किया। भारतीय मूल के तमाम फिजी निवासी नायकों के नेतृत्व में चले लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार 10 अक्टूबर 1970 को यह देश स्वाधीन हुआ। विजयादशमी के दिन फिजी की स्वाधीनता का प्रथम उत्सव भगवान राम के विजय उत्सव के साथ मनाया गया था। इससे वहां भारतीय संस्कृति का प्रभाव और गहराता गया।

सत्ता में महत्वपूर्ण भागीदारी : अतीत की गाथाओं से दशकों और पीढ़ियों की दूरी तय कर चुके फिजी के वर्तमान गिरमिटियावंशी आज इस देश की सत्ता में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। सरकार से शासन तक और व्यापार जगत से लेकर समाज तक, फिजी की हर व्यवस्था में गिरमिटिया पुरखों की संतति आज शीर्ष पर है। भारतीय संस्कृति और वंश की जड़ों से फिजी के जुड़ाव के कारण भारत फिजी संबंधों में नए और सुखद अध्यायों का जुड़ाव अभी निरंतर जारी है। वहां के बच्चों के लिए स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का निदान करने के लिए हाल ही में भारत के सहयोग से फिजी की राजधानी सुवा में एक चिल्ड्रेन हार्ट अस्पताल का निर्माण किया गया। इसी वर्ष 27 अप्रैल को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा था, ‘भारत और फिजी के बीच विशाल समुद्र जरूर है जिससे हमारे बीच लंबी भौगोलिक दूरी है, लेकिन हमारी संस्कृति ने हमें आपस में जोड़कर रखा है। भारत का यह सौभाग्य है कि हमें फिजी के सामाजिक-आर्थिक विकास में भूमिका निभाने और योगदान करने का अवसर मिलता रहा है। बीते दशकों में भारत और फिजी के रिश्ते हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़े हैं, मजबूत हुए हैं।’

उल्लेखनीय है कि गिरमिटियों ने समूचे विश्व में जिस भूमि पर कदम रखा, उस भूमि को उन्होंने उन्नत और उर्वर बना दिया। यही कारण है कि आज दुनियाभर के गिरमिटिया देश भारतवंशी श्रमनायकों को सम्मान के साथ याद करते हैं। कुछ देश अपने यहां भारतीय गिरमिटिया के आगमन का जश्न मनाते हैं, उनकी सफलता और समाज में योगदान का उत्सव मनाते हैं, तो कुछ देश गिरमिटिया पूर्वजों की मेहनत और उनकी कठिनाइयों को याद करते हैं। इसके लिए इन देशों में या तो सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है या फिर स्मारकों के माध्यम से उन्हें याद करने का रिवाज है। फिजी में जहां आज यानी 14 मई ‘गिरमिट स्मरण दिवस’ है तो वहीं गुयाना में यह पांच मई को मनाया जाता है तो जमैका में 10 मई को भारतीय विरासत दिवस मनाया जाता है। मारीशस में दो नवंबर बंधुआ मजदूरों का आगमन दिवस है तो वहीं सूरीनाम में पांच जून को ‘भारतीय आगमन दिवस’ तो त्रिनिदाद और टोबैगो में 30 मई को भारतीय आगमन दिवस मनाया जाता है।

Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
शादी के एक माह के अंदर कराई पति की हत्या, वारदात को ऐसे अंजाम दिया कि पर्दाफाश में लगे 8 साल; 10वें वर्ष में हुई गिरफ्तारी
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
लाइव इंटरेक्शन में राशन से लेकर टास्क तक के बारे में जनता करेगी तय!
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image