
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को कार्रवाई का निर्देश दे दिया है। जिलाधिकारी ने कुछ आटो एसोसिएशन को मीटर लगवाने और फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया था जो अब पूरा होने जा रहा है। 21 मई से अब ऐसे आटो चालकों पर कार्रवाई होगी।
नोएडा, डिजिटल डेस्क। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आटो वाले दवारा मनमाने तरीके से वसूले जा रहे किराये पर रोक लगाने के लिए फैसला लिया है। डीएम ने बिना फिटनेस और मीटर के चलने वाले आटो पर रोक लगाई जाएगी। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को कार्रवाई का निर्देश दे दिया है। जिलाधिकारी ने कुछ आटो एसोसिएशन को मीटर लगवाने और फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया था, जो अब पूरा होने जा रहा है। 21 मई से अब ऐसे आटो चालकों पर कार्रवाई होगी, जिन्होंने इन गाइडलाइन को पूरा नहीं किया है।