
गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। इसक कारण ट्रांसफार्मर फुंकना बताया जा रहा है। इससे ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है। हाथरस के प्रगतिपुरम विद्युत सब केंद्र का ट्रांसफार्मर तीन दिन से खराब है।
हाथरस, संवाददाता। बिजली संकट खत्म नहीं हो रहा है। प्रगतिपुरम में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से शहर के कई इलाके बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। अभी तक शहर में दस के करीब ट्रासंफार्मर जल चुके हैं। ग्रामीण अंचलों में भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है। इससे समस्याएं और बढ़ती जा रही हैं।
भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान
भीषण गर्मी में बिजली ने भी आंखें दिखाना शुरू कर दिया है। कहीं ट्रांसफार्मर फुंक रहे थे तो कहीं लाइनों में फाल्ट हो रहा है। गर्मियां आते ही बिजली की खपत बढ़ जाती है। मांग अधिक और आपूर्ति कम होने से बिजली आपूर्ति को सुचारू रखना भी आसान नहीं हैं। शहर के प्रगतिपुरम विद्युत सब केंद्र का ट्रांसफार्मर शुक्रवार से खराब पड़ा है। आठ एमवीए के ट्रांसफार्मर को सही करने के सभी प्रयास विफल रहे हैं। इससे क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी हुई है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तीन-तीन घंटे जारी रहेगी विद्युत कटौती
प्रगतिपुरम सब फीडर के आठ एमवीए के ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए डिमांड भेज दी गई है। यह ट्रांसफार्मर आगरा से मंगाया जा रहा है। तब तक के लिए अस्थाई व्यवस्था की गई है। यहां कुछ देर के लिए बिजली आती है। इससे काफी दिक्कतें हो रही हैं। एसडीओ विशाल निषाद बताते हैं कि यहां तीन-तीन घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। जल्द ही क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को सही करा दिया जाएगा।
कई क्षेत्रों में नहीं आ रही बिजली
प्रगतिपुरम सब फीडर से नवलनगर, रमनपुर, मंडी समिति रोड, तमनागढ़ी सहित कई इलाके जुड़े हुए हैं। बिजली की आंख मिचौली से सभी परेशान हैं। बिजली की समस्या शहर में ही नहीं देहात क्षेत्रों में भी बनी हुई हैं। यहां पर निर्धारित 18 घंटों में से मात्र दस घंटे ही बिजली मिल पा रही है। किसानों को सिंचाई करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहाहै