कियारा आडवाणी नहीं होगी संदीप रेड्डी वांग की ‘स्पिरिट’ का हिस्सा, प्रवक्ता ने किया सभी अफवाहों को खारिज

 

Kiara Advani not part of Sandeep Reddy Wang 'Spirit'.

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनके ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब जानकारी आ रही हैं कि कियारा संदीप रेड्डी की स्पिरिट का हिस्सा नहीं होगी।

नई दिल्ल। 'कबीर सिंह', 'शेरशाह' और 'एमएस धोनी' जैसी फिल्मों के लिए जानी-जाने वाली अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि, एक्ट्रेस संदीप रेड्डी वांग की फिल्म स्पिरिट में बाहुबली अभिनेता प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं।

अब सोमवार को अभिनेत्री के आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने सभी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, कियारा से इस फिल्म के बारे में कोई संपर्क नहीं किया गया है और ना ही इस बारे में कोई बातचीत हुई है। किसी भी अपडेट के मामले में हम अपने आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंग और सभी को सचूना देंगे। साथ ही एक्ट्रेस के प्रवक्ता ने सभी से अफवाहों को शेयर ना करने का अनुरोध किया है।

कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस हॉरर कमेंटी वो अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ मुख्य मंजुलिका के किरदार में नजर आने वाली हैं, जबकि अभिनेता रूह बाबा के मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

इस फिल्म को अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है। ये फिल्म साल 2007 में आई फिल्म अक्षय कुमार विद्या बालन, परेश रावल और राजपाल यादव द्वारा अभिनीत फिल्म का सीक्वल है, जिसको प्रियदर्शनी ने निर्देशित किया था। लेकिन इस फिल्म की कहानी भूल भुलैया से बिल्कुल बताई जा रही है। ये फिल्म 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इन फिल्मों में भी नजर आएंगी कियारा आडवाणी

आपको बता दें, कियारा आडवाणी फिल्म भूल भुलैया 2 के अलावा राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म जुग-जुग जियो में अभिनेता वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं। साथ ही वो फिल्म गोविंदा मेरा नाम में भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।