
फिट इंडिया कैप्सूल नाम से योजना को 2020 में सरकारी स्कूलों में शुरू कराया गया। इसके तहत विद्यार्थियों को विभिन्न खेल गतिविधियों में शामिल करते हुये आधा घंटा फिटनेस पर देने के लिए प्रेरित किया गया। अब इससे अभिभावकों को भी जोड़ा जा रहा है।
अलीगढ़, संवाददाता। भारत सरकार फिट इंडिया मिशन के तहत खेल व खिलाड़ियों को बढ़ाने का काम कर रही है। पहले इसको बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शुरू करने की योजना बनाई गई। 2020 में फिट इंडिया कैप्सूल नाम से योजना को सरकारी स्कूलों में शुरू कराया भी गया। विद्यार्थियों को विभिन्न खेल गतिविधियों में शामिल करते हुए आधा घंटा रोज फिटनेस पर देने के लिए प्रेरित भी किया गया। साथ ही अभिभावकों को भी इससे जोड़ा गया। मगर अब फिट इंडिया मिशन की दस्तक माध्यमिक विद्यालयों में भी होने वाली है। इंतजार है तो बस जुलाई में नए शिक्षा सत्र शुरू होने का। जिला पीटीआइ से लेकर खेल प्रशिक्षक विद्यार्थियों समेत शिक्षकों को भी आधा घंटा रोज फिटनेस के लिए प्रेरित कर विभिन्न खेल गतिविधियां कराएंगे।
कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों के बाद अब माध्यमिक विद्यालयों खासतौर से नौवीं से 12वीं तक के बड़े विद्यार्थियों को फिट इंडिया मिशन से जोड़ा जाएगा। अब छात्र-छात्राओं की सेहत को 'फिट इंडिया कैप्सूल' के जरिए सुधारा जाएगा। फिट इंडिया कैप्सूल खाने के लिए नहीं बल्कि स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए व खेल गतिविधियों में बच्चों को जुटाने के लिए तैयार किया गया शेड्यूल है। भारत सरकार के फिट इंडिया मिशन के तहत फिट इंडिया स्कूल सप्ताह का आयोजन कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में किया गया था जो अब माध्यमिक विद्यालयों में भी किया जाएगा। जिसको ''फिट इंडिया डोज आधा घंटा रोज'' नाम दिया गया है। फिट इंडिया स्कूल सप्ताह 2020 में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शुरू किया गया। ये कार्यक्रम 31 दिसंबर तक चला था। इसके तहत स्कूल खुलने पर वहां पढ़ने वाले बच्चों को आधा घंटा रोज इस टाइम कैप्सूल के आधार पर अलग-अलग गतिविधियां कराई गई थीं। कोरोना संक्रमण काल के चलते जब तक स्कूल नहीं खुल रहे थे तब तक डिजिटल प्लेटफार्म पर कैंपेन को बढ़ावा दिया गया था। शिक्षकों, स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों के अलावा उनके अभिभावकों को भी इस मुहिम से जोड़ा गया। अब माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को स्पाट जागिंग, रस्सीकूद, बाल ड्रिबलिंग, स्टेप अप और स्क्वाट्स चुनौती आदि खेल गतिविधियां कराई जाएंगी। इसके अलावा क्विज, डिबेट आदि प्रतियोगिताएं भी होंगी।
शासन स्तर से शानदार पहल
डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक तौर पर फिट रखने के लिए शासनस्तर से शानदार पहल की जा रही है। फिट इंडिया मिशन के तहत विद्यालयों में खेल गतिविधियां कराकर विद्यार्थियों को उसमें शामिल कराया जाएगा। बताया कि कुछ विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं से पहले फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज के तहत खेल गतिविधियां की भी जा चुकी हैं।