आ गई डेट, कल घोषित हाेंगे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट, यहां चेक करें

UK Board 10th,12th Result 2022 Date and Time: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वी के रिजल्ट कल शाम चार बजे होंगे घोषित

UK Board 10th 12th Result 2022 Date उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के परिणाम छह जून यानी कल सोमवार को चार बजे घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी विभाग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे।

रामनगर,  संवाददाता : UK Board 10th, 12th Result 2022 Date : हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो चुका। सोमवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट हर साल की तरह एक साथ घोषित किया जाएगा। इस बार रिजल्ट शाम चार बजे आएगा। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत रिजल्ट जारी करेंगे।

इस साल उत्तराखंड में 28 मार्च से 19 अप्रैल तक हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी। राज्य में दोनों परीक्षाओं के लिए 1333 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में हाईस्कूल के 129778 व इंटर के 113164 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 अप्रैल से नौ मई के बीच हुआ। इसके बाद से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रिजल्ट बनाने की तैयारी में जुटा था।अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा दर्ज करें।