
Odisha Cabinet Reshuffle ओडिशा नवीन पटनायक के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह पहला मौका है जब विधानसभा अध्यक्ष के साथ पूरे मंत्री मंडल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आज नए मंत्रियों ने लोक सेवा भवन के नए सम्मेलन केंद्र में शपथ ली।
भुवनेश्वर, एएनआइ। ओडिशा कैबिनेट का विस्तार हो गया है। नवीन पटनायक सरकार में 13 कैबिनेट और 8 स्वतंत्र प्रभार समेत 21 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। भुवनेश्वर में लोक सेवा भवन के नए सम्मेलन केंद्र में मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब सभी कैबिनेट मंत्रियों ने एक ही बार में अपने कार्यालय से इस्तीफा दिया है। 2024 में होने वाले आम चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट में युवा और वरिष्ठ दोनों नए चेहरों को अवसर देने के लिए यह कदम उठाया गया है।पहले भी बड़ा बदलाव कर चुके हैं नवीन पटनायक
गौरतलब है कि 2019 आम चुनाव से पहले 2017 पंचायत चुनाव के बाद नवीन पटनायक ने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव किया था। इसी रणनीति को पुन: लागू करने को लेकर चर्चा की जा रही है। आज भारत और विदेश में नवीन पटनायक के शासन के रोल माडल के रूप में देखा जाता है। उन्होंने अक्सर कहा है कि वह कम बोलते हैं क्योंकि उनका मानना है कि उनके काम को बोलना चाहिए। जबकि राजनीतिक क्षेत्र में अन्य लोग लंबे भाषण देते हैं, उनके भाषण शायद ही कभी पांच मिनट से ऊपर के होते हैं।