
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 1357 नए मामले सामने आए जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
नई दिल्ली, एजेंसियां। महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 1,357 नए मामले सामने आए जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में दर्ज किए गए नए मामलों का 3.13 प्रतिशत हिस्सा तमिलनाडु में पाए जा रहे हैं। केंद्र ने तमिलनाडु सरकार से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
वहीं देश में दैनिक संक्रमण दर घटकर 0.89 प्रतिशत पर आ गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर बढ़कर 0.77 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मरीजों के उबरने की दर भी मामूली कम हुई है और यह 98.73 प्रतिशत दर्ज की गई है लेकिन मृत्युदर 1.22 प्रतिशत पर बरकरार है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक कुल 193.95 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।