
सिरमौर प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से नाहन डाइट में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला भर के स्कूलों के प्रधानाचार्य मुख्य अध्यापक और पीटीआई ने भाग लिया। इस दौरान प्रधानाचार्योो और पीटीआई ने भी खुलकर अपने सुझाव बैठक में रखे।
नाहन, संवाददाता। जिला सिरमौर प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से नाहन डाइट में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला भर के स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक और पीटीआई ने भाग लिया। इस दौरान उच्च शिक्षा उपनिदेशक कर्मचंद धीमान, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक गुरजीवन शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी ऋषिपाल शर्मा की अगुवाई में लड़कें-लड़कियों की अंडर-14 वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर घंटो तक चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानाचार्योो और पीटीआई ने भी खुलकर अपने सुझाव बैठक में रखे।
दिनभर चली माथा पच्ची के बाद शाम को खेलकूद प्रतियोगिता को अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया। तिथि का चयन स्कूल प्रशासन पर छोड़ा गया। इस मौके पर प्रतियोगिता के लिए खेल स्थल का भी चयन किया गया। साथ ही जिला प्रारंभिक स्कूल खेल संगठन का भी गठन किया गया। इसमें प्रधानाचार्य दिलीप सिंह नेगी को उपाध्यक्ष, बिशन सिंह, धर्मपाल सिंह, बलराम को सदस्य चुना गया। शारीरिक शिक्षक संघ जिला मीडिया प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि शिलाई खंड की खेलकूद प्रतियोगिता कंडियारी, कफोटा खंड की कमरऊ, सराहां खंड की बागथन, ददाहू खंड की ददाहू, बकरास खंड की मिल्लांह, सुरला खंड की तारापुर चासी, नाहन खंड की बिरला, पांवटा खंड की शिवपुर, राजगढ़ खंड की शरगांव, नौहराधार खंड की बोगधार, संगड़ाह खंड की संगड़ाह, नारग खंड की वासनी, माजरा खंड की महत स्कूल, सतौन खंड की अंबोया में खेलकूद प्रतियोगिता होगी।
इसके अलावा लड़कों की तीन दिवसीय जिला स्तरीय वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन व रेसलिंग त्रिलोकपुर स्कूल, लड़कों की चार दिवसीय हाकी, हैंडबाल, बास्केटबाल, फुटबाल, बाक्सिंग प्रतियोगिता बीबीजीत कौर स्कूल पांवटा में होगी। लड़कियों की चार दिवसीय वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, हॉकी, हैंडबॉल, बास्केटबाल प्रतियोगिता शिवपुर स्कूल, लड़के-लड़कियों की तीन दिवसीय शतरंज, जूडो, योगा प्रतियोगिता मानपुर देवड़ा स्कूल में होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के लिए सराहां स्कूल में लड़के लड़कियों का चयन किया जाएगा। अजय भंडारी ने बताया कि सिरमौर में एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी हागी। इसमें चार दिवसीय वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन व रेसलिंग प्रतियोगिता 23 से 26 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान एडीपीओ अविनाश मल्होत्रा, खेल प्रभारी सिरमौर सीता देवी, शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान सुरेश कांत भंडारी, पूर्व प्रधान वीर सिंह ठाकुर, धर्मपाल सिंह, एसओ सिरमौर रविंद्र चौहान, अलका महिंद्रा, मनजीत आदि मौजूद रहे।