गोपालगंज में कार से 37 किलो चरस बरामद, हरियाणा के हिसार से जुड़ रहा तस्करी का कनेक्शन



गोपालगंज में चरस तस्कर गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर

Bihar Crime News बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में चरस बरामद किया है। तस्कर हरियाणा के हिसार का रहने वाला है । बताया जाता है कि तस्कर चरस के साथ यूपी की तरफ जा रहा था।

संवाददाता, गोपालगंज । जिले में चरस की भारी खेप को पुलिस ने जब्त किया है। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर शनिवार शाम पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चरस लदी एक कार को जब्त किया। इस दौरान कार के अंदर रखी गई करीब 37 किलो चरस के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह जानकारी एसडीपीओ कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने दी।

हरियाणा के हिसार में होगी छापेमारी

 पुलिस ने चरस की खेप को बिहार के रक्सौल से हरियाणा तक मंगाने वाले गिरोह के सभी तस्करों को चिह्नित कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर की निशानदेही पर जिले की पुलिस, हरियाणा पुलिस से संपर्क कर गिरोह के गुर्गों के खिलाफ भी छापेमारी अभियान चलाने में जुट गई है। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर की निशानदेही पर रक्सौल व हरियाणा में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।