सब्जियों के बढ़े दाम, टमाटर 40 तो मटर पहुंचा 100 रुपये प्रति किलो

 

Vegetable Price Hike: सब्जियों के दाम बढ़े।

Vegetable Price Hike महंगाई के कारण आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। सब्जियों के दाम में एक बार फिर से उछाल है। टमाटर जहां 40 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। वहीं मटर का दाम 100 रुपये के पास पहुंच गया है।

कैथल,  संवाददाता। बढ़ती गर्मी के चलते सब्जियों के दामों में भी उछाल आ गया है। पिछले माह जहां सब्जियों के भाव कम थे, वहीं जून माह में 10 से 15 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। इससे गरीब वर्ग के लोगों को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। जहां टमाटर के भाव 20 रुपये से 40 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं।

वहीं मटर के भाव 70 रुपये से 100 रुपये तक पहुंच गए हैं। इसी प्रकार आलू 10 से 20 रुपये, प्याज 15 से 20 रुपये, भिंडी, 10 से 20 रुपये प्रति किलो भाव में मिल रही है। इसी प्रकार टिंडे 10 रुपये से 20 रुपये, शिमला मिर्च 25 से 35 रुपये, घीया 10 रुपये से 20 रुपये, खीरा 10 रुपये से 20 रुपये, ककड़ी 10 रुपये से 20 रुपये, तोरी, 10 रुपये से 20 रुपये तक भाव पहुंच गए हैं। इसी प्रकार फलों के भाव में भी उछाल आया है। पपीता 30 रुपये से 40 रुपये, आम 80 रुपये के भाव में मिल रहा है। परिवार का गुजारा चलाना में मुश्किल न आए।