अमृत सरोवर की खोदाई में निकली प्राचीन मूर्ति, कोई बोला- सूर्य प्रतिमा तो किसी ने बताया देवी की मूर्ति

 

औरैया में अमृत सरोवर की खोदाई में प्राचीन मूर्ति निकली।

औरैया के दिबियापुर के गांव में अमृत सरोवर के लिए खोदाई में प्राचीन मूर्ति निकलने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। बताया कि कन्नौज के राजा जयचंद की बेटी सुरंग के रास्ते गांव में बनी चौकी में पूजन करने आती थी।

औरैया, जागरण संवाददाता। दिबियापुर के एक गांव में शनिवार को अमृत सरोवर के लिए खोदाई में मिट्टी हटाने पर प्राचीन खंडित मूर्ति निकली है। मूर्ति निकलने की जानकारी पर आसपास के गांवों से भीड़ इकट्ठा हो गई, किसी ने उसे सूर्य प्रतिमा बताया तो कोई देवी मूर्ति मानता रहा। पुरातत्व विभाग की टीम के आने के बाद ही मूर्ति के बारे सही जानकारी सामने आ सकेगी। वैसे खोदाई वाली जगह पर स्थापित चौकी में कन्नौज के राजा जयचंद की बेटी का सुरंग के रास्ते पूजन करने आने की भी कही जा रही है। प्राथमिक जांच में मूर्ति प्रतिहार वंश के समय की प्रतीत हो रही है। ग्राम विकास अधिकारी ने मूर्ति काफी पुरानी और उसप अंकित भाषा भी पढ़ने में नहीं आने की बात कही है। केगा। मूर्ति पर अंकित भाषा और मूर्ति किस काल की है, इसकी जानकारी हो सकेगी।