
फिल्म आशिकी में राहुल रॉय के साथ नजर आईं अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास और अलग जगह बनाई थी। लेकिन 1990 से लेकर अब तक अनु अग्रवाल का लुक इतना ज्यादा बदल गया कि फैंस उन्हें देख सदमे में आ गए।
नई दिल्ली: 990 में रिलीज हुई महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के सभी गाने आज भी लोगों की जुबां पर रहता है। आशिकी 2 में लोगों ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की जोड़ी को खूब पसंद किया। बॉक्स ऑफिस पर भी उस समय पर इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़े। इस फिल्म में राहुल रॉय के रोमांटिक अंदाज तो अनु अग्रवाल की मासूमियत ने हर किसी का दिल जीता। हालांकि अब अनु अग्रवाल पूरी तरह से बदल चुकी हैं और उनके यंग फैंस उनके लुक को देख काफी हैरान हैं।
फैन्स ने अभिनेत्री को बताया दिल से खूबसूरत
हालांकि फैंस साथ ही अभिनेत्री को दिल से खूबसूरत बता रहे हैं। एक यूजर ने पूछा-आपको ये क्या हुआ, तो वही दूसरे ने कहा, 'आप हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं, क्योंकि आपका दिल बहुत ही खूबसूरत है। अन्य फैन ने लिखा, 'मैं आपका हमेशा से बहुत ही बड़ा फैन रहा हूं। लोग सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अनु अग्रवाल को रोड़ एक्सीडेंट में आई थी गहरी चोट
राहुल रॉय के साथ फिल्म आशिकी में काम करने के बाद हर किसी ने अनु अग्रवाल के अभिनय की तारीफ की और उन्हें आने वाले समय की एक बड़ी स्टार बताया। लेकिन अभिनेत्री की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। साल 1999 में एक रोड़ एक्सीडेंट में अनु अग्रवाल को काफी चोट आई और वह 30 दिनों तक कोमा में रहीं। जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद अनु अग्रवाल की जान तो बचीं लेकिन उनका चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया। काफी समय तक मीडिया कैमरा से दूर रहीं अनु अग्रवाल ने अपने साथ हुए पूरे इंसीडेंट पर खुलकर बात की थी।