
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा विधायक पुरी से मुलाकात की और उनसे दिल्ली से संबंधित मुद्दों पर बात कर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्क और कम्युनिटी सेंटर जैसी सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया।
नई दिल्ली surender Aggarwal । भाजपा विधायकों ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया तेज करने की मांग की है। इसके साथ ही ओ जोन (यमुना के किनारे का क्षेत्र) में आने वाले कालोनियों को इससे बाहर करने की मांग की।
दिल्ली से संबंधित मुद्दों पर बात कर शीघ्र समाधान की मांग
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा विधायक पुरी से मुलाकात की और उनसे दिल्ली से संबंधित मुद्दों पर बात कर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्क और कम्युनिटी सेंटर जैसी सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया।
पीएम उदय योजना में तेजी लाने की मांग
विधायकों कहा कि अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों को उनके मकान का मालिकाना हक देने के लिए शुरू की गई पीएम उदय योजना में तेजी लाई जानी चाहिए। साथ ही अनधिकृत कालोनियों के ले आउट प्लान भी शीघ्र बनाने की जरूरत है जिससे कि इन्हें नियमित करने की प्रक्रिया में तेजी आ सके।
ओ- जोन में आने वाली समस्या से कराया वाकिफ
उन्होंने पुनर्वास कालोनियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने का काम भी तेज करने की मांग की। विधायकों ने कहा कि ओ जोन में आने वाली कालोनियों में रहने वालों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन कालोनियों को ओ जोन से बाहर किया जाना चाहिए । शहरीकृत गांवों की जमीन का उपयोग नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए किया जाना चाहिए ।
इनकी रही मौजूदगी
बिधूड़ी ने कहा कि मंत्री ने विधायकों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर विधायक विजेंद्र गुप्ता , मोहन सिंह बिष्ट , ओमप्रकाश शर्मा , जितेंद्र महाजन , अनिल बाजपेई , अजय महावर और अभय वर्मा मौजूद थे