कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक पाकिस्तानी भी शामिल

 

कुपवाड़ा में एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर (फोटो- एएनआइ)

Kupwara Encounter Update जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान दो आतंकी मारे गए। मरने वालों में एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं जिसका नाम तुफैल है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर, एएनआइ। जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों के साथ पुलिस और सेना की मुठभेड़ जारी है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी, जिनमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी शामिल है, मारा गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की तलाश अभी जारी है।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि चकतरास कुपवाड़ा में आज सुबह मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के दोनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इनमें एक पाकिस्तानी आतंकी तुफैल और दूसरा दक्षिण कश्मीर के त्राल का रहने वाला इश्तियाक लोन है। लोन कुछ समय पहले ही आतंकी बना था।— ANI (@ANI) June 7, 2022

सोपोर में एक आतंकी ढेर

सोमवार को सोपोर में एक अन्य मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से संबद्ध एक पाकिस्तानी आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी से बरामद दस्तावेजों के अनुसार उसकी पहचान लाहौर के रहने वाले हंजल्ला के रूप में हुई। इससे पहले, 4 जून को पुलिस ने जानकारी दी थी कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (HM) का एक कमांडर मारा गय

ा।