शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट मामले में मराठी अभिनेत्री केतकी चितले के वकील ने राज्यपाल से की सीबीआइ जांच की मांग

 

एक्ट्रेस केतकी चितले ने राज्यपाल से की सीबीआइ जांच की मांग (फाइल फोटो)

मराठी अभिनेत्री केतकी चितले के वकील ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को एक पत्र सौंपा और उनके मामले की सीबीआइ जांच की मांग की। केतकी को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर एक अपमानजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में 15 मई को गिरफ्तार किया गया था।

मुंबई, एएनआइ। मराठी अभिनेत्री केतकी चितले के वकील ने शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल को एक पत्र सौंपा। इस पत्र के जरिए उन्होंने अपने मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की। दरअसल, केतकी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर एक अपमानजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में 15 मई को गिरफ्तार किया गया था।

यह है पूरा मामला

अभिनेत्री केतकी चितले को ठाणे अपराध शाखा ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में 15  मई को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें ठाणे कोर्ट में पेश किया गया है। यहां से कोर्ट ने चितले को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था। हिरासत में लेने के बाद उन पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने काली स्याही फेंकी थी। उसके खिलाफ पांच मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक मामला ठाणे शहर के कलवा थाने में और दो- दो पुणे और मुंबई में दर्ज हुआ है।

चितले के खिलाफ मुंबई के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153ए, 500, 501 और 504, 506 और 34 के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। केतकी चितले को 18 मई को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

कविता के रूप में थी पोस्ट

केतकी चितले ने फेसबुक पर जो पोस्ट शेयर की थी, वह एक कविता के रूप में थी। इसे किसी और ने लिखा है। इसमें सिर्फ शरद पवार के सरनेम और 80 साल की उम्र का जिक्र है। जबकि एनसीपी प्रमुख 81 साल के हैं।

शरद पवार ने कहा- मैं नहीं जानता चितले कौन है

हालांकि नांदेड़ में जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या वह केतकी चितले को जानते हैं तो उन्होंने कहा कि वह चितली को नहीं जानते और न ही उन्हें पता है कि उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर उनके बारे में क्या पोस्ट की थी।