आंगन में बिटिया के साथ बड़ा होगा पौधा, उठाएगा पढ़ाई और शादी का खर्च, पढ़ें क्या है यह पूरी योजना

 

जम्मू कश्मीर सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लाडली, सुकन्या योजना की तरह पेड़ उगाओ-बेटी बचाओ योजना शुरू करने जा रही है।

जम्मू कश्मीर सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ लाडली और सुकन्या योजना की तरह पेड़ उगाओ-बेटी बचाओ योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना का पैसा अन्य योजनाओं से मिलने वाले पैसे के साथ ही समय पूरा होने पर एकसाथ जोड़कर मिलेगा।

श्रीनगर। बिटिया के घर आने पर अब लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें नहीं, बल्कि चेहरे पर मुस्कान होगी। अभिभावकों को बस इतना करना होगा कि बेटी के जन्म पर आंगन में एक फलदार पौधा लगाना होगा। बिटिया के साथ यह पौधा भी बड़ा होगा और इस पेड़ से प्राप्त होने वाली आय बेटी के नाम बैंक में जमा होगी। बेटी के बालिग होने पर जमा राशि उसकी पढ़ाई, शादी व अन्य जरूरतों को पूरी करने के काम आएगी। खास बात यह है कि अपने आंगन में लगाने के लिए हाइब्रिड पौधा वन विभाग उपलब्ध कराएगा। यदि किसी के घर पर पौधा लगाने की जगह नहीं है तो भी उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह सरकारी जमीन या सड़क के किनारे भी पौधा लगा सकता है। उसे केवल संबंधित विभाग को इस बारे में सूचित करना होगा।शि के साथ जमा होकर मिलेगी।

आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों की ली जाएगी सहायता

इरफान शाह ने बताया कि इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आशा व आंगनबाड़ी कर्मचारियों की सहायता ली जाएगी। ये कर्मचारी इस मामले में बहुत सहायक सिद्ध हो सकती हैं, क्योंकि वे गर्भवती महिलाओं के साथ लगातार संपर्क में रहती हैं। वह इस जानकारी को बेहतर ढंग से उन तक पहुंचा सकती हैं।

दक्षिणी कश्मीर से की जा रही योजना की शुरुआत

इरफान शाह ने बताया कि इस योजना की शुरुआत हम दक्षिणी कश्मीर से कर रहे हैं और इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में यह योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की तरह यह योजना भी बेटियों के हितों व अधिकारों की रक्षा करने में सहायक साबित होगी।