
रिग रोड भी आइटीओ के पास गुजरता है। जिस पर कश्मीरी गेट से आश्रम की ओर वाहन चालक आवागमन करते हैं। मानसून के दौरान इस इलाके में जलभराव के कारण यातायात जाम की भारी समस्या खड़ी होती है।
नई दिल्ली A.k.Aggarwal। दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों को लेकर बिन बरसे सैलाब वाली स्थित तो आपने देखी होगी, मगर यह स्थिति आइटीओ जैसे प्रतिष्ठित इलाके में होने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे। जहां बगैर वर्षा के ही सड़कों और सर्विस लेन पर सीवर का पानी भर रहा है। वह भी उस समय जब मानसून की वर्षा सिर पर है। लोक निर्माण की मानें तो इसे नही रोका गया तो मानसून की वर्षा के समय आइटीओ इलाके में इस बार फिर भारी जलभराव की आशंका है। लोक निर्माण विभाग इस समस्या के बारे में जल बोर्ड का ध्यान आकृष्ट करा चुका है।मगर समस्या जस की तस बनी हुई है । आइटीओ इलाका दिल्ली के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है।
यमुनापार से मध्य और नई दिल्ली के बीच आवागमन के लिए यह मुख्य मार्ग है। रिग रोड भी आइटीओ के पास गुजरता है। जिस पर कश्मीरी गेट से आश्रम की ओर वाहन चालक आवागमन करते हैं। मानसून के दौरान इस इलाके में जलभराव के कारण यातायात जाम की भारी समस्या खड़ी होती है। पिछले कुछ सालों में इस इलाके में जल भराव की समस्या ज्यादा बढ़ गई है। यहां पुलिस मुख्यालय के सामने विकास मार्ग पर तो पानी भरता ही है, रिंग रोड पर डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के सामने भी जल भराव का नया प्वाइंट बन चुका है। जलभराव होने पर रिंग रोड पर ही दोनों ओर से एक-एक किलोमीटर जाम लगता है। पानी भर जाने से लोगों के वाहन खराब होते हैं। लोग परेशान अलग से होते हैं।
आइटीओ इलाके की सड़कों का रखरखाव लोक निर्माण विभाग करता है। विभाग को उम्म्मीद है कि जल बोर्ड भी अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास आ जाने से इस समस्या का समाधान होगा। कहां कहां हो रहा है सीवर ओवरफ्लो आइटीओ पर डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के सामने रिंग रोड पर पिछले तीन साल से सीवर के ओवरफ्लो होने की समस्या अधिक बढ़ गई है। अभी मानसून की वर्षा शुरू नहीं हुई है मगर सीवर अभी से यहां ओवरफ्लो हो रहा है। इसी तरह आइटीओ पर फुटओवर ब्रिज के पास भी सीवर बह रहा है। आइटीओ रिंग रोड फ्लाईओवर के लूप के पास भी यही स्थिति है।
रिंग रोड के साथ सर्विस लेन पर सीवर का पानी भर रहा है। क्या कहते हैं विभाग लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि आइटीओ इलाके में जगह जगह भर रहा पानी सीवर का है। सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। जिससे समस्या आ रही है। इस बारे में जल बोर्ड को अवगत कराया गया है। वहीं इस बारे में पूछे जाने पर जल बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य अभियंता भूपेश कुमार ने कहा कि आइटीओ पर सीवर ओवरफ्लो होने के बारे में अधिशासी अभियंता को मौके जाकर समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया है।