असम के भाजपा कार्यालय पर हमला, डिप्टी स्पीकर ने की हमले की निंदा

 

असम विधानसभा के उपाध्यक्ष ने घटनास्थल का दौरा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। (फोटो-एएनआइ)

नुमाल मोमिन गुंडा राज की अनुमति नहीं दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह हमला 8 जून को होने वाले कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद की 26 सीटों के चुनाव से ठीक पहले हुआ है।

कार्बी आंगलोंग एएनआइ। असम विधानसभा के उपाध्यक्ष नुमाल मोमिन (Numal Momin) ने रविवार को सरूपथर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय पर हुए हमले की निंदा की है। असम विधानसभा के उपाध्यक्ष ने घटनास्थल का दौरा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

मोमिन ने कहा, अगर कोई सरूपथर परिषद क्षेत्र के लोगों को धमकी देगा, तो हम उसे नहीं बख्शेंगे। हम उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे जो शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। गुंडा राज की अनुमति प्रदेश में नहीं दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाइ की जाएगी।

यह घटना शनिवार रात (4 जून) तब सामने आई जब असम के कार्बी आंगलोंग जिले में बोकाजन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भाजपा सरूपथर मंडल कार्यालय में कुछ अज्ञात बदमाशों के समूह ने आग लगा दी। यह हमला 8 जून को होने वाले कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी)की 26 सीटों के चुनाव से ठीक पहले हुआ है।

हिंसा क्षेत्र में 8 जून को होने है मतदान

असम के राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 26 सदस्यीय कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) के लिए चुनाव 8 जून को होने है। जिसके पहले हिंसा का ये मामला सामने आया है। बता दें कि राज्य चुनाव आयुक्त आलोक कुमार ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा था कि मतपत्रों के माध्यम से मतदान किया जाएगा, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (इवीएम) के उपयोग के प्रचलित नियम को आदिवासी स्वायत्त निकाय द्वारा संशोधित नहीं किया गया है। मतों की गिनती 12 जून को की जाएगी।

906 मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी और आयोग चुनाव कराने के लिए 10,000-12,000 मतदान कर्मियों को लगाएगा। कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद(केएएसी) में पात्र मतदाताओं की कुल संख्या 7,03,298 है, जिसमें 3,47,790 महिलाएं शामिल हैं। केएएसी दो जिलों - कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग और चार उप-मंडलों - दीफू, बोकाजन, हावड़ाघाट और हमरेन में फैला हुआ है।