
Shilpa Shetty and Nora Fatehi dance video शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही जल्द डांस दीवाने जूनियर में नजर आनेवाली हैl इस अवसर पर दोनों ने बाबूजी जरा धीरे चलो गाने पर डांस किया हैl इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैl
नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही जल्द रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स में नजर आने वाले हैंl इस शो का हालिया प्रोमो जारी कर दिया गया हैl इसमें शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही को स्टेज पर 'बाबूजी जरा धीरे चलो' गाने पर बिजलियां गिराते हुए देखा जा सकता हैl
शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही ने स्टेज पर डांसकर सभी का ध्यान खींच लिया
शिल्पा शेट्टी इस अवसर पर अपनी फिल्म निकम्मा के सह-कलाकार अभिमन्यु दस्सानी और शेरली सेटा के साथ नजर आईl इस अवसर पर शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही ने स्टेज पर डांसकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लियाl इस अवसर पर नीतू कपूर और मर्जी पेस्टिंग भी काफी एन्जॉय करते नजर आएl दोनों शो को जज कर रहे हैंl
शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही बाबूजी गाने पर डांस कर रही हैं
वीडियो की शुरुआत में शिल्पा शेट्टी बाबूजी गाने पर डांस कर रही हैंl उन्होंने लाल कलर की ड्रेस पहन रखी हैl वहीं नोरा फतेही भी इसी गाने पर डांस कर रही हैl गौरतलब है कि यह फिल्म 'दम' का गाना है जो कि 2002 में आई थीl याना गुप्ता ने इस गाने पर परफॉर्म किया थाl इस गाने को सुखविंदर सिंह और सोनू कक्कड़ ने गाया थाl फिल्म में विवेक ओबरॉय, दिया मिर्जा, गोविंद नामदेव और अतुल कुलकर्णी की लिए अहम भूमिका थीl शिल्पा ने इस अवसर पर कंटेस्टेंट के साथ भी डांस कियाl
शिल्पा शेट्टी जल्द फिल्म निकम्मा में नजर आएंगी
शिल्पा शेट्टी को हाल ही में हंगामा 2 फिल्म में देखा गया थाl अब वह जल्द फिल्म निकम्मा में नजर आएंगीl यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान ने किया हैl फिल्म में समीर सोनी की भी अहम भूमिका हैl
नोरा फतेही आइफा अवॉर्ड्स 2022 में भाग लेने अबुधाबी भी गई हुई है
वहीं नोरा फतेही आइफा अवॉर्ड्स 2022 में भाग लेने अबुधाबी भी गई हुई हैl वहां भी वह शानदार परफॉर्मेंस देने वाली हैl