दिल्ली में दरिंदगी: पहले ईंट-पत्थरों से किया वार, फिर गला काटकर मौत के घाट उतारा, लोग बने मूकदर्शक

 

आजादपुर इलाके में बदमाशों ने मारपीट कर हत्या कर दी।

आदर्श नगर थाना पुलिस को ब्लेड से एक युवक के घायल होने की जानकारी मिली थी। पुलिस पीड़ित नरेन्द्र को बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गई जहां से उसे बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नई दिल्ली। आजादपुर इलाके में बदमाशों ने एक युवक से पहले मारपीट की और फिर ईंट-पत्थर से वार कर उसे अधमरा कर दिया। आरोपितों का मन तब भी नहीं भरा तो ब्लेड से गला काटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। युवक की पहचान आजादपुर के नरेन्द्र उर्फ बंटी के रूप में हुई है।पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, लेकिन दूसरा अभी फरार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर आदर्श नगर थाना पुलिस को ब्लेड से एक युवक के घायल होने की जानकारी मिली थी। पुलिस पीड़ित नरेन्द्र को बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गई जहां से उसे बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता लगा कि नरेन्द्र के साथ आदर्श नगर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर राहुल काली व उसके भाई रोहित काली ने मारपीट की थी।

नशे के लिए पैसे मांग रहा था उधार 

नरेन्द्र भी इलाके का हिस्ट्रीशीटर था और नशे के लिए राहुल से बार-बार पैसे उधार मांग रहा था। इस बात को लेकर राहुल व नरेन्द्र में झगड़ा हो गया। बाद में आरोपित ने नरेन्द्र को आजादपुर गांव की मंदिर वाली गली में बुलाया व दोनों भाई उससे मारपीट करने लगे।

पहले ईंट पत्थर से किया वार बाद में काटा गला

आरोपितों ने ईंट-पत्थरों से भी वार किया व तब भी उनका मन नहीं भरा तो ब्लेड से गला काट दिया। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित राहुल काली को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसका भाई अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगह छापेमारी कर रही है।

सीसीटीवी में दिखी पूरी घटना 

इसी बीच वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दोनों भाई पहले नरेन्द्र से मारपीट करते हैं।फिर उसे गिराकर उसके चेहरे पर ईंट-पत्थरों से वार किया जाता है। आरोपित राहुल किसी दरिंदे की तरह नरेन्द्र पर वार करता दिखाई दे रहा है।

थोड़ी देर बाद ब्लेड से किया चार बार वार 

कुछ देर बाद वह पास में ही जाता है और ब्लेड लेकर आता है। इसके बाद ब्लेड से चार बार वार कर नरेन्द्र का गला काट देता है। हैरानी की बात तो यह है कि आसपास के लोग आराम से खड़े होकर तमाशा देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी नरेन्द्र को बचाने की कोशिश नहीं की।