बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट ने भरी पहली उड़ान, सीएम भूपेश बघेल ने दिखाई हरी झण्डी

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल रूप से बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट सेवा का शुभारंभ किया।

Bilaspur-Bhopal flight छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कांकेर से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए बिलासपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने लाभार्थियों को गोधन न्याय योजना के तहत 15.37 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।

रायपुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए बिलासपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा को हरी झंडी दिखाई। सीएम बघेल ने चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां पर उन्होंने वर्चुअल रूप से बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट सेवा का शुभारंभ किया। इसके अलवा, सीएम बघेल ने कार्यक्रम में लाभार्थियों को गोधन न्याय योजना के तहत 15.37 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।रुआत मानी जा रही है।