कारगर साबित हो रही दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति, वाहनों की बिक्री में हो रही बढ़ोतरी

 

राजधानी में जो वाहनों की बिक्री हो रही है, उसमें 12 प्रतिशत वाहन इलेक्टि्रक होते हैं।

वहीं मई में पंजीकृत हुए वाहनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस माह 47186 वाहन पंजीकृत हुए हैं। इसमें से 3510 इलेक्टि्रक वाहन शामिल हैं। वाहनों का बढ़ रहा पंजीकरण इस ओर इशारा कर रहा है कि लोगों की आर्थिक स्थिति अब पटरी पर आ रही है।

नई दिल्ली A.k.Aggarwal। प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार की मुहिम में इलेक्टि्रक वाहन नीति कारगर साबित होती दिखाई दे रही है। राजधानी में नई वाहन नीति आने के बाद से इलेक्टि्रक वाहनों की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। आलम यह है कि मई में यह वृद्धि बढ़कर 12 प्रतिशत पर पहुंच गई है, यानी राजधानी में जो वाहनों की बिक्री हो रही है, उसमें 12 प्रतिशत वाहन इलेक्टि्रक होते हैं।

दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में यह बिक्री और अधिक बढ़ेगी। वहीं मई में पंजीकृत हुए वाहनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस माह 47186 वाहन पंजीकृत हुए हैं। इसमें से 3510 इलेक्टि्रक वाहन शामिल हैं। वाहनों का बढ़ रहा पंजीकरण इस ओर इशारा कर रहा है कि लोगों की आर्थिक स्थिति अब पटरी पर आ रही है।

आइए आंकड़ों पर डालते हैं नजर

12 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है इलेक्टि्रक वाहनों की बिक्री की दर

41,985 इलेक्टि्रक वाहनों की बिक्री अप्रैल 2021 से अब तक हो चुकी है

47186 वाहन इस साल मई में पंजीकृत हुए हैं

3510 इलेक्टि्रक वाहन मई में पंजीकृत हुए हैं

700,000 टन कार्बन उत्सर्जन दिल्ली में 2019 में डिलीवरी वाहनों से हुआ

अप्रैल 2021 से अब तक पंजीकृत हुए इलेक्टि्रक वाहन

अप्रैल 2021- 11 20

मई 2जून 943

जुलाई 2413

अगस्त 2608

सितंबर 2878

अक्टूबर 3286

नवंबर 3529

दिसंबर 3786

जनवरी 2022- 3405

फरवरी 2022- 4540

मार्च 2022- 5992

अप्रैल 2022- 3962

मई- 2022- 3510

-----------------------

मई 2022 में पंजीकृत प्रमुख वाहन

-ई-रिक्शा (सामान)-107-ई-रिक्शा (यात्री)-451 - बस-129 - तिपहिया 754-गुड्स कैरियर-1853 -मोटर कैब-677-मोटराइज्ड साइकिल-3 -मोटर साइकिल व स्कूटर-27683 -मोटर कार-15393

-------------------------

अप्रैल 2021 से कुल पंजीकृत वाहनों का आंकड़ा-

अप्रैल 24593

मई 55

जून 37177

जुलाई 43849

अगस्त 42 684

सितंबर 31420

अक्टूबर 43529

नवंबर 54136

दिसंबर 36127

जनवरी 2022- 42440

-फरवरी 2022- 42704

-मार्च 2022- 47863

-अप्रैल 2022- 51697

-मई 2022-47186

---------------------------

पिछले छह माह में कुल पंजीकृत कारें

-दिसंबर-12377 -जनवरी-12391-फरवरी-13183 -मार्च-13440 -अप्रैल-15307-मई -15393