
Nitin Gadkar केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन पर स्विच करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा हम बजाज से पुणे में 100% इथेनॉल पर स्कूटर-ऑटो शुरू करने के लिए बात करेंगे। चलो इसे यहां से शुरू करते हैं। इससे प्रदूषण भी कम होगा।
नई दिल्ली, एएनआइ। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुरू से पेट्रोल-डीजल से चलने वाले इंजन से हटकर 100 प्रतिशत बायो-एथेनाल से चलने वाले इंजनों पर जोर दिया है। केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को पुणे में वसंतदादा चीनी संस्थान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चीनी सम्मेलन 2022 को संबोधित करते हुए, एक बार फिर इसपर अपनी बात रखी। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'इथेनॉल और मेथनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक भविष्य है। मुझे याद है, 3 साल पहले जब मैं ई-वाहनों की बात करता था तो लोग मुझसे सवाल करते थे। लेकिन अब देखिए, ई-वाहनों की काफी डिमांड है। लोग इसके इंतजार में हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार और बसों के बाद जल्द ही हमारे पास इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और ट्रक होंगे। मैं इन्हें जल्द ही लॉन्च करने जा रहा हूं।'