
मिशन शिक्षण संवाद संगठन अलीगढ़ की ओर से इस वर्ष हरियाली की पहल की गयी है। कार्यक्रम की शुरुआत पांच जून काेे होगा। इसके लिए 15 जून तक तैयारी कर ली जाएगा और अक्टूूूबर तक हरियाली जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अलीगढ़, संवाददाता। शैक्षिक उन्नयन के लिए कार्य कर रहे मिशन शिक्षण संवाद संगठन अलीगढ़ ने इस साल भी हरियाली के लिए पहल की है। प्रकृति मित्र अभियान के तहत पूरे जिले में सार्वजनिक स्थानों तथा शिक्षण संस्थानों में यह अभियान चलाया जाएगा। पांच जून को कार्यक्रम का शुभारंभ तथा 15 जून तक तैयारी, सात अक्टूबर तक हरियाली जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पौधारोपण के साथ उनके संरक्षण के भी प्रयास
जानकारी के अनुसार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए बरसों से प्रयासरत मिशन शिक्षण संवाद ने पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता पर मानते हुए इस पहल को तेज किया है। खास बात यह है कि प्रकृति मित्र अभियान के जरिए संगठन के द्वारा पौधारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस साल भी 5 जून से अभियान को लेकर 15 अगस्त तक पौधारोपण की तैयारी, व्यापक पौधारोपण तथा जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाये जाएंगे। अभियान को लेकर मिशन शिक्षण संवाद की बैठक में जिला संयोजक यतेंद्र सिंघल ने बताया कि इस अभियान में हर विद्यालय को शामिल करने का प्रयास रहेगा। सह संयोजिका प्रिया शर्मा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत पौधे लगाने की तैयारी उनका संरक्षण व सेवा के कार्य के अलावा सुरक्षा के लिए रेडटेप बांधकर शपथ आदि गतिविधियां होंगी।
अपने बच्चों की तरह करें पौधों की सुरक्षा व पोषण
उन्होंने बताया की अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रकृति मित्र बनकर पेड़ पौधों को सुरक्षा और पोषण अपने परिवार के बच्चों की तरह करने की मनसा जागृत करता है। बैठक में हेमलता गुप्ता, कविता गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, आमिर, भूषण कुमारी, गीतिका तथा मीना गुप्ता आदि मौजूद रहे।