नेता दुर्गेश पाठक ने कूड़ाघर की सफाई को लेकर भाजपा को घेरा, निगम आयुक्त को लिखा पत्र

 

कूड़े की समस्या के लिए आयुक्त को लिखा पत्र।

आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि लोगों को हर दिन कूड़े से होकर गुजरना पड़ता है।बदबू ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। इस संबंध में निगम आयुक्त को पत्र लिखा है। अच्छी बात है कि आयुक्त ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

नई दिल्ली, संवाददाता। राजेंद्र नगर उप चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने बताया कि बुधनगर स्थित कूड़ाघर की लंबे समय से सफाई नहीं हो रही है। इससे कूड़ा सड़क तक पर आ जाता है। लोगों को हर दिन कूड़े से होकर गुजरना पड़ता है। इसके साथ ही कूड़े की बदबू ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। इस संबंध में दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखा है।

आयुक्त से मिला कार्रवाई का आश्वासन

अच्छी बात है कि आयुक्त ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दुर्गेश पाठक ने हुए कहा कि लोगों का कहना है कि उन्होंने भाजपा शासित नगर निगम के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इलाके के भाजपा पार्षद को समस्या की सूचना दी तो उन्होंने भी कोई हल नहीं बताया। लोगों ने बताया कि पिछले 20-25 सालों से इस कूड़ेघर का यही हाल है ।

समस्या का होना चाहिए निवारण

उपचुनाव प्रत्याशी ने कहा कि यह एक चिंता का विषय है। इसका निवारण बहुत जरूरी है। जैसे ही मुझे इसकी सूचना मिली मैंने तुरंत इसपर कार्रवाई करते हुए निगम आयुक्त अश्विनी कुमार को पत्र लिखा। उनसे निवेदन किया कि या कूड़ाघर बंद कर दिया जाए या तो इसकी नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए।

सफाई की जिम्मेदारी एमसीडी की

साफ-सफाई की जिम्मेदारी भाजपा शासित एमसीडी की है। अब एमसीडी के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं इसलिए मेरे पास उनको पत्र लिखने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा था। इस पत्र के जरिए उनसे कार्रवाई का आग्रह किया। खुशी है कि उन्होंने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए कार्रवाई में पूरी मदद करने का वादा किया है। इसके लिए मैं उनको धन्यवाद करना चाहूंगा। अब बुध नगर के लोगों को कूड़ा घर की समस्या का और सामना नहीं करना पड़ेगा।