पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

 

Visakhapatnam gas leak: पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

TDP प्रमुख ने कहा कि विशाखापत्तनम में एलजी पालीमर्स फैक्ट्री में हुए हादसे के कारण गई जानों व नुकसान के बावजूद सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा सरकारी विभागों की असफलता और मानिटरिंग नहीं होने के कारण जनता के लिए यह श्राप बन गया है।

अमरावती, एएनआइ। तेलुगू देसम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापत्तनम में हुए गैस लीक मामले पर चिंता जताई जिसमें करीब 178 वर्कर बीमार हो गए। उन्होंने दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की। उन्होंने प्रभावित वर्करों के लिए आवश्यक इलाज की मांग की। उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि इस गैस लीक मामले के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

TDP प्रमुख ने कहा कि विशाखापत्तनम में एलजी पालीमर्स फैक्ट्री में हुए हादसे के कारण गई जानों व नुकसान के बावजूद सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, 'सरकारी विभागों की असफलता और मानिटरिंग नहीं होने के कारण जनता के लिए यह श्राप बन गया है।'

तमिलनाडु के विशाखापत्तनम के निकट ब्रांडिक्स विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में स्थित एक परिधान इकाई में काम करने वाली 178 महिलाएं शुक्रवार को एक रासायनिक प्रयोगशाला से संदिग्ध अमोनियम गैस रिसाव के कारण बीमार हो गईं। अच्युतापुरम स्थित आंध्र प्रदेश औद्योगिक बुनियादी संरचना निगम (एपीआईआईसी) नामक एसईजेड के बाहर स्थित पोरस लेबोरेट्रीज से गैस लीक होने की आशंका थी, लेकिन इसका असर एसईजेड के भीतर स्थित परिधान इकाई में महसूस किया गया, जहां महिलाएं आंख में जलन, मतली और उल्टी की शिकायत के बाद तुरंत बेहोश होकर गिर गईं।

एसईजेड में परिधान-विनिर्माण इकाइयों को एहतियात के तौर पर तुरंत बंद कर दिया गया और अन्य इकाइयों में काम कर रहे कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया। राज्य के उद्योग मंत्री गुडिवाड़ा अमरनाथ ने शुक्रवार रात को जानकारी दी कि प्रभावित श्रमिकों की हालत स्थिर है और स्थिति अब नियंत्रण में है। अमरनाथ ने कहा, 'केवल कुछ मजदूर बेहोश हुए, जबकि अधिकांश को आंखों में जलन और मतली का सामना करना पड़ा। उन्हें इलाज के लिए अनकापल्ली और विशाखापत्तनम के अस्पतालों में ले जाया गया।'यह भी पढ़ें

आंध्र प्रदेश सरकार ने शनिवार को एक आयोग को गठित किया जो गैस लीक के कारणों का पता लगा सके। इस कमिटी का गठन डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने किया है। दुर्घटना में जांच को लेकर दिए गए मुख्यमंत्री वाइएस जगनमोहन रेड्डी के आदेश के बाद इस कमिटी का गठन हुआ।