दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी, एक से 15 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद


नई दिल्ली,  संवाददाता। राजधानी के सरकारी स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि इस अ‌वकाश के दौरान नौवीं से 12वीं के छात्रों को वार्षिक व बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराने के लिए उपचारात्मक (रेमेडियल) कक्षाएं भी लगाई जाएंगी।

ये कक्षाएं दो जनवरी से 14 जनवरी तक होंगी। इन कक्षाओं में छात्रों के विषय से संबंधित सिद्धांतों को स्पष्ट किया जाएगा। कक्षाएं दो पाली में आयोजित होंगी।

सुबह-शाम की पाली की ये है टाइमिंग

सुबह की पाली के छात्रों की कक्षा सुबह साढ़े आठ से दोपहर 12:50 बजे तक होगी। वहीं, शाम की पाली के छात्रों की कक्षा दोपहर डेढ़ बजे से लेकर शाम 5:50 बजे तक चलेगी। प्रतिदिन कुल चार विषयों की कक्षाएं लगेंगी। ये कक्षाएं एक-एक घंटे की होंगी।

बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी

नौवीं और 10वीं के छात्रों की नियमित अंग्रेजी, विज्ञान और गणित की कक्षा संचालित होगी। वहीं, 10वीं-12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र से अभ्यास कराया जाएगा। इन कक्षाओं में छात्रों को अपनी स्कूल यूनिफार्म में ही आना होगा।