बेखौफ चोरों ने ऑफिस का ताला तोड़कर उड़ाए करीब 39 लाख रुपये, CCTV के जरिए पुलिस कर रही तलाश


गुरुग्राम,  संवाददाता।  बेखौफ चोरों ने बुधवार देर रात जैकबपुरा इलाके में वारदात को अंजाम दिया। कार्यालय का ताला तोड़ उसमें रखे 38 लाख 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। पैसों के अलावा कार्यालय से कुछ भी नहीं ले गए। इससे साफ है कि वे केवल पैसे चुराने पहुंचे थे। कार्यालय के भीतर लगे CCTV कैमरों में दो बदमाश और बाहर लगे कैमरों में तीन बदमाश रास्ते में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

इससे साफ है कि तीन बदमाश बाहर आने-जाने वालों के ऊपर नजर रख रहे थे। शिकायत के आधार पर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की सेक्टर-17 सहित कई टीमें भी छानबीन में जुट गई हैं।

ये है पूरा मामला

सुशांत लोक फेज-एक में रह रहे कारोबारी राजन जैन का गोदाम और कार्यालय जैकबपुरा में है। वह आइटीसी के प्रोडक्ट का होलसेल का कारोबार करते हैं। बुधवार रात वह कार्यालय में सही तरीके से ताला लगाकर गए थे। बृहस्पतिवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे पहुंचे तो देखा कि कार्यालय के लाकर का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखे 38.80 लाख रुपये गायब थे। कार्यालय का सारा सामान बिखरा हुआ था। फिर छत की बाउंड्री भी टूटी हुई थी।

जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि बगल की बिल्डिंग के दरवाजे का ताला तोड़कर दो चोर अंदर घुसे। फिर उनके कार्यालय की छत पर पहुंचे और ऊपर का दरवाजा तोड़कर अंदर आ गए। लगभग सवा तीन बजे रात में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। सभी ने फुटेज खंगाली। उसमें चोर दिख रहे हैं।

रेकी करके वारदात को दिया अंजाम

जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है। उससे साफ है कि इसके लिए पहले रेकी की गई। बदमाशों को पता था कि किस तरह से कार्यालय के भीतर आसानी से पहुंचा जा सकता है। सिटी थाना प्रभारी वेदपाल का कहना है कि कैमरों में चोर दिख रहे हैं। उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही वे गिरफ्त में होंगे। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से शहर और आसपास चोरों ने आतंक मचा रखा है। कहीं भी कभी भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लोग कुछ दिनों के लिए नहीं बल्कि कुछ घंटों के लिए बाहर होते हैं, उसी दौरान वारदात को अंजाम दे दिया जाता है।