मास्‍क पहन पीएम मोदी से म‍िले सीएम योगी फ‍िर दो गज की दूरी पर बैठ की मुलाकात

 

 सीएम योगी ने पीएम से मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा क‍ि राष्ट्र सेवा में सतत समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार प्रधानमंत्री जी!

पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच एक घंटे तक हुई चर्चा

दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात के दौरान आयोगों में नियुक्ति, MLC के नामों पर चर्चा और निकाय चुनाव आदि पर चर्चा की संभावना है। इसी के साथ फरवरी में होने वाली ग्‍लोबल इनवेस्‍टर सम‍िट 2023 के बारे में भी बातचीत की संभावना है। बता दें क‍ि योगी आद‍ित्‍यनाथ की टीम यूपी में व‍िदेशी न‍िवेशकों को न‍िवेश के ल‍िए आमंत्र‍ित करने के ल‍िए दौरे पर थी। टीम ने लौट कर सात लाख करोड़ से अध‍िक के न‍िवेश की र‍िपोर्ट सीएम योगी को सौंपी। इस पर भी पीएम मोदी से चर्चा की संभावना है। वहीं देश और प्रदेश में एक बार फ‍िर कोव‍िड संक्रमण के खतरे के बीच हुई इस मुलाकात में कोरोना पर न‍ियंत्रण लगाने पर भी चर्चा की संभावना है।