इंस्टाग्राम पर इस अंदाज में लौटीं रीवा अरोड़ा, करण कुंद्रा संग रोमांटिक रील को लेकर हुई थीं ट्रोल


नई दिल्ली, । Riva Arora Instagram Account Delete: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और मॉम जैसी फिल्मों में नजर आईं रीवा अरोड़ा कुछ महीनों पहले एक रील में करण कुंद्रा संग रोमांस को लेकर चर्चा में आई थीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रीवा के माता-पिता को काफी खरी खोटी सुनाई गई थी। इसके बाद उनका बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने इस बात को क्लियर किया था कि उनकी बेटी 10वीं है और 12 साल की नहीं है। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था, लेकिन अब वह एक बार फिर से इस अंदाज में इंस्टाग्राम पर लौट आई हैं।

रीवा अरोड़ा की इंस्टाग्राम पर हुई वापसी

रीवा अरोड़ा ने कुछ दिनों पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था। हालांकि उनके अकाउंट डिलीट करने का कारण क्या था, ये तो साफ नहीं हो पाया है, लेकिन अब उनका अकाउंट एक बार फिर से वापस लौट आया है। उन्होंने लौटने के साथ ही इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है। लाइट पिंक रंग के आउटफिट में नजर आ रहीं रीवा अरोड़ा ने सिर पर और हाथ में एक गुलाब पकड़ा हुआ है। उनके लौटने के साथ ही फैंस के चेहरे पर भी एक बड़ी सी मुस्कान आ गई है। फैंस एक्ट्रेस के लौटने पर खुशी जता रहे हैं। इसके अलावा रीवा ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लोगों के प्यार के लिए उनका धन्यवाद किया।

jagran

रीवा अरोड़ा की मां ने इस वजह से मांगी थी माफी

आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले रीवा अरोड़ा की करण कुंद्रा के साथ एक रील इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही थी। इस रील में वह करण कुंद्रा के साथ एक पब में बैठकर ड्रिंक करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो की वजह से रीवा के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। बीते महीने की 18 तारीख को रीवा की मां निशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने एल्कोहल सेटअप के यूजर और उसकी वजह से हुई प्रॉब्लम के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था, 'एक रोल मॉडल होने के नाते हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम समाज में एक अच्छी इमेज बनाए। मेरी सभी पैरेंट से ये गुजारिश है कि वह इस तरह के वीडियो से बचे'।