नई दिल्ली, एएनआइ। थाई स्माइल एयरवेज की बैंकाक से कोलकाता की उड़ान में 27 दिसंबर को यात्रियों के बीच हुए झगड़े पर ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्यूरिटी (बीसीएएस) ने कड़ा संज्ञान लिया है और इस घटना पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। इस झगड़े का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। इस संबंध में एयरलाइन का कहना है कि यह झगड़ा तब शुरू हुआ था जब एक यात्री ने चालक दल सदस्य के सुरक्षा निर्देश मानने से इन्कार कर दिया था।
BCAS के महानिदेशक ने बताया मामले को गंभीरता से लिया जाएगा
बीसीएएस के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा। वायरल हुए वीडियो में दो यात्रियों को तीखी बहस करते और फ्लाइट अटेनडेंट को उन्हें शांत करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक व्यक्ति को दूसरे को थप्पड़ मारते हुए और चालक दल सदस्य को उन्हें अलग करते हुए भी देखा जा सकता है। इस झगड़े में कुछ और यात्री भी शामिल थे।
थाई स्माइल एयरवेज ने कहा, एक यात्री के सुरक्षा निर्देश नहीं मानने पर शुरू हुआ था झगड़ा
मालूम हो कि नेशनल सिविल एविएशन सिक्यूरिटी प्रोग्राम के विकास, क्रियान्वयन और रखरखाव के लिए बीसीएएस के महानिदेशक जिम्मेदार होते हैं। इस संबंध में थाई स्माइल एयरवेज ने बताया कि उड़ान में सीट संख्या 37सी पर बैठे यात्री ने बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद अपनी सीट को पीछे की ओर झुका रखा था। जब उससे कहा गया कि अगर उसने नियमों का पालन नहीं किया तो चालक दल के सदस्य कैप्टन को सूचित कर देंगे। इस पर उसने कहा कि वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन वह अपनी सीट एडजस्ट नहीं करेगा।इसके बाद अन्य यात्रियों ने भी उसकी शिकायत करनी शुरू कर दी और उनमें से एक उसके साथ बहस करने लगा। जल्द ही यह बहस मारपीट में बदल गई। एयरलाइन ने कहा कि इस घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी और न ही बाद की यात्रा में कोई और अड़चन पैदा हुई।इससे पहले इंडिगो की इस्तांबुल से दिल्ली आ रही एक उड़ान में 16 दिसंबर को एक यात्री और एयर होस्टेस के बीच हुई तीखी बहस का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। तब एयरलाइन का कहना था कि मामला कुछ यात्रियों द्वारा खाने के चुनाव को लेकर था। इंडिगो और डीजीसीए का कहना था कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं।