बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर और उनके पति को विशेष अदालत में किया पेश, मिली तीन दिन की हिरासत

 नई दिल्ली, एजेंसी। सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर (Chanda Kochchar) और उनके पति दीपक कोचर की विशेष अदालत में पेश किया और उनकी तीन दिन की हिरासत मांगी है, जिसे स्वीकार कर लिया गया। सीबीआई के वकील ने कहा कि हमने दोनों आरोपियों (चंदा कोचर और दीपक कोचर) को सीआरपीसी की धारा 41 का नोटिस दिया था, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया, इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई ने शुक्रवार को किया गिरफ्तार

सीबीआइ ने चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई वर्ष 2012 में आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा वीडियोकान समूह को ऋण देने में की गई धोखाधड़ी और अनियमितता के सिलसिले में की गई है।