मिलिए सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के बेटे अबीर उर्फ ​​टाइगर से, जो जल्द करने वाले हैं बॉलीवुड में डेब्यू

 

नई दिल्ली, । सलमान खान हमेशा ही नए टैलेंट को आगे लाने के लिए जाने जाते हैं। वो अपने करीबी दोस्तों के बच्चों के गॉडफादर के तौर पर भी काफी पॉपुलर हैं। सलमान ने सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा और प्रनूतन बहल को बॉलीवुड में लॉन्च किया है। अब भाईजान अपने वफादार बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। शेरा के बेटे अबीर उर्फ ​​टाइगर की बॉलीवुड में शानदार एंट्री होने वाली है।

शेरा के बेटे जल्द करेंगे बॉलीवुड में एंट्री

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने अबीर के अपोजिट कास्ट करने के लिए हिरोइन की भी तलाश शुरू कर दी है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने अपने तेरे नाम के निर्देशक सतीश कौशिक से अबीर की लॉन्च फिल्म को डायरेक्ट करने की रिक्वेस्ट की है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्क्रिप्ट तैयार है, और इसके जनवरी 2023 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।

कौन है अबीर यानी टाइगर?

अबीर सिंह यानी ​​टाइगर, गुरमीत सिंह जॉली उर्फ ​​शेरा का बेटा है। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 7,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, और यह उनके पिता शेरा और सलमान खान के साथ उनकी तस्वीरों से भरा पड़ा है। अबीर, सलमान खान को अपना गॉडफादर कहता है, और ये रहा सबूत।