
Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियां तेज की जा रही है। आज देश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की जा रही है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया। मांडविया ने यहां तैयारियों का जायजा भी लिया।
HighLights
Covid-19 Cases in China: चीन, जापान समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है। अन्य देशों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर भारत सरकार भी चौकस है। केंद्र सरकार कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच, देशभर में आज सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। अस्पतालों में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल हो रही है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों से मास्क पहनने और कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पालन और सतर्क रहने का आग्रह किया है। मांडविया ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड गाइडलाइंस की नीति का पालन करने और संवेदनशील लोगों को सर्तकता डोज देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि हम निरंतर सामूहिक प्रयासों से ही संक्रमण से पार पा सकते हैं।
02:57 PM, 27 Dec 2022