शहर को अगले आठ दिन कोरोना संक्रमण से बचाना होगा चुनौती

 

शिमला, जागरण संवाददाता : राजधानी शिमला में अगले आठ दिन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाना प्रशासन के लिए चुनौती होगा। शनिवार से शिमला में पर्यटक क्रिसमस मनाने पहुंचने लगेंगे। इसके बाद यह सिलसिला नववर्ष तक जारी रहेगा। राजधानी में इस दौरान रोजाना कम से कम एक हजार वाहन पर्यटकों के पहुंचते हैं।

पर्यटकों व स्थानीय लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास 

इनके अलावा ट्रेन और बसों में भी पर्यटक काफी संख्या में शिमला आते हैं। ऐसे में प्रशासन को पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए विशेष तैयारी करनी होगी। कोरोना संक्रमण के मामले अब चीन सहित कई देशों में बढ़ रहे हैं, ऐसे में देश व प्रदेश में भी संक्रमण से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया है। ऐसे में पर्यटन कारोबार के साथ सैलानियों को संभालना सरकार व प्रशासन दोनों के लिए चुनौती होगा। पर्यटन कारोबार के साथ शहर के लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए इंतजाम पहले से ही करने पड़ेंगे।

Ha :  mirpur: जेओए (आइटी) का पेपर लीक, महिला कर्मचारी ढाई लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

मास्क के साथ शारीरिक दूरी के नियमों का पालन

हालांकि जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए निर्देश दे दिए हैं कि सैलानी और स्थानीय लोग मास्क के साथ शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। इससे कोरोना को हराने में मदद मिलेगी। वहीं प्रशासन की ओर से अगले पांच दिन कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने के लिए विशेष अभियान शहर के सभी अस्पतालों में चलाया गया है।