नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कुछ दिनों पहले रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन की आलोचना करने वाले रूस के सांसद पावेल एंटोव (Pavel Antov) की ओडिशा में रहस्यमय तरीके से हुई पर खूब चर्चा हो रही है। ओडिशा के रायगड़ा जिले के एक होटल में पावेल एंटोव की मौत हो गई थी। एंटोव के अलावा व्लादिमीर बिडेनोव (Vladimir Bidenov) की भी उसी होटल में मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक,वो होटल में अपना 66वां जन्मदिन मनाने के लिए ठहरे थे। पुलिस के मुताबिक, वह तीसरी मंजिल के होटल की खिड़की से गिरकर मृत पाए गए।
रईस बिजनसमैन और कद्द्वार राजनेता थे पावेल एंटोव
पावेल एंटोव, रूस के सॅासेज टाइकून और मांस सॅासेज के बड़े निर्माताओं में से एक थे। वह न सिर्फ एक रईस बिजनसमैन थे, बल्कि रूस की राजनीति में उनका अपना दबदबा था। टेलीग्राफ के अनुसार, पावेल एंटोव रूस के व्लादिमीर के शासन में कृषि समिति के अध्यक्ष थे। साल 2019 में फोर्ब्स द्वारा उन्हें 130 मिलियन पाउंड (130 करोड़ रुपये) की घोषित वार्षिक आय के साथ देश के सबसे अधिक कमाई करने वाले सांसद का दर्जा दिया गया था। टेलीग्राफ के अनुसार, पावेल एंटोव एक प्रमुख मांस उत्पादक 'व्लादिमीर स्टैंडर्ड' के संस्थापक भी थे।
युद्ध को लेकर की रूसी सेना का आलोचना
उन्होंने जुलाई महीने में यूक्रेन पर रूसी हमलों की आलोचना की थी, जिसके बाद वो सुर्खियों मा गए थे। दरअसल, यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला करने पर उन्होंने रूसी सेना का कड़ा विरोध किया था। सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म ट्विटर पर उन्हें ट्वीट किया था,'एक बच्ची को मलबे के नीचे से निकाला गया है, लगता है कि बच्ची के पिता की मौत हो गई है। मां को क्रेन से बाहर निकाला जा रहा है। वह एक स्लैब के नीचे फंसी हुई है। सच कहूं तो इसे आतंक के अलावा कुछ और कहना बेहद मुश्किल है।'गौरतलब है कि उन्हें रूस में इस ट्वीट के लिए खूब आलोचनाएं झेलनी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तकनीकी गलती और एक दुर्भाग्यपूर्ण गलतफहमी बताकर ट्वीट डिलीट कर दी।
बता दें कि व्लादिमीर बिडेनोव और पावेल एंटोव रूसी पर्यटकों के चार सदस्यीय समूह का हिस्सा थे, जो ओडिशा के होटल में ठहरे थे। पावेल एंटोव की मौत पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लगता है। गौरतलब है कि एंटोव की मौत पर हिट-जॉब का शक भी पैदा हो चुका है।