प्यार में हुआ नाकाम तो फिल्मी अंदाज में रची साजिश, घर पर बनाया मिक्सर बम; जानें क्या है पूरा मामला

 


प्यार में नाकाम होने की वजह से रची ब्लास्ट की साजिश।
;

कर्नाटक पुलिस ने हाल ही में हुए ब्लास्ट में खुलासा करते हुए बताया है कि प्यार में नाकाम होने की वजह से एक प्रेमी ने खुद ही मिक्सर को एक छोटा विस्फोटक बना दिया था जिससे जरिए वो अपने साथी से बदला ले सके।

बैंगलोर, IANS। कर्नाटक में तनाव की स्थिति पैदा करने वाले मिक्सर ग्राइंडर ब्लास्ट को लेकर पुलिस ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। कर्नाटक पुलिस के सूत्रों की मानें तो इसके पीछे इश्क में नाकाम आशिक का हाथ होने की आशंका है। दरअसल, बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक महिला से बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। ब्लास्ट की घटना सोमवार को आरके पुरम की डीटीडीसी कुरियर शॉप पर हुई थी। इस घटना से लोगों के मन में खौफ था और कई सवाल उठने लगे थे।

फिल्मी अंदाज में की थी पूरी प्लानिंग

पुलिस सूत्रों के अनुसर आशंका है कि बेंगलुरु के एक तलाकशुदा पुरुष और एक तलाकशुदा महिला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों के बीच झगड़ा होने के कारण महिला ने उससे शादी से इनकार कर दिया। इस बात का बदला लेने के लिए उस व्यक्ति ने एक विस्फोट की प्लानिंग की। उसने खुद ही एक ऐसा मिक्सर तैयार किया जिसका बटन दबाते ही उसमें ब्लास्ट हो जाए। इसके बाद उस व्यक्ति ने यह मिक्सर एक कुरियर फ्रेंचाइजी के पास भेजा। जब यह पार्सल महिला के पास पहुंचाया गया तो उसने इसे लेने से इंकार कर दिया क्योंकि वो पार्सल भेजने वाले को नहीं जानती थी।

पार्सल वापस आने के बाद दुकान के मालिक शशि ने इसे चेक करने के लिए खोला और इसमें मिक्सर पाया। इसके बाद उसने उत्सुकता में मिक्सर चेक करने के लिए जैसे ही बटन दबाया उसमें तुरन्त ब्लास्ट हो गया। इस मामले में शशि घायल हो गया लेकिन यह ज्यादा विस्फोटक नहीं था इसलिए उनकी जान को किसी प्रकार का खतरा नहीं है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस को शक हुआ कि यह आंतकी ब्लास्ट हो सकता है जिसके लिए पुलिस ने इसे आतंकी पहलू से जांचना शुरू कर दिया। लेकिन अंत में मामला कुछ और ही निकल कर सामने आया है।

मानसिक बीमारी है प्रेमी के साथ क्रुरता करना

अक्सर ऐसे कई मामले देखने को मिल जाते हैं जिसमें प्यार में नाकाम होने के बाद लोग अपने पार्टनर से बदला लेने के भावना रखने लगते हैं। इसको लेकर मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि यह एक तरह की मानसिक बीमारी होती है। इस मानसिक बीमारी को 'जिल्टेड लवर सिंड्रोम' के नाम से जाना जाता है। इसमें व्यक्ति अपने साथी द्वारा छोड़े जाने या इश्क में नाकामी पाने के कारण काफी तनाव में आ जाता है और जिसकी वजह से वह साथी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। जब यह तनाव जब अपने चरम पर पहुंच जाता है तो व्यक्ति अपने साथी की जान का दुश्मन भी बन जाता है।