रैन बसेरों में सुविधाओं की कमी से नाराज थे LG, अरबन शेल्टर सुधार बोर्ड के CEO पर गिरी गाज; हुआ ट्रांसफर

 

LG ने निरीक्षण के बाद किया था ट्वीट
;

LG वीके सक्सेना ने 23 दिसंबर को रैन बसेरों का निरीक्षण किया था। इस दौरान वीके सक्सेना ने शौचालयों में सुविधाओं की कमी को लेकर नाराजगी जताई थी। उपराज्यपाल ने इसे लेकर अब एक्शन लिया है। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के CEO का ट्रांसफर कर दिया गया है।

नई दिल्ली, एएनआई दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 23 दिसंबर को रैन बसेरों का निरीक्षण किया था। इस दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शौचालयों में सुविधाओं की कमी के कारण नाराजगी जताई थी। इसे लेकर अब उपराज्यपाल ने एक्शन लिया है। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड पर CEO के पद पर कार्यरत के महेश का LG ने ट्रांसफर हो गया है। के महेश अब यूटीसीएस के विशेष निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे। 

LG ने निरीक्षण के बाद किया था ट्वीट

निरीक्षण के बाद एलजी वीके सक्सेना की ओर से ट्वीट कर सुविधाओं की कमी को रेखांकित किया गया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''देर रात आईएसबीटी स्थित रैन बसेरों का दौरा किया गया। यहां तक कि बेघरों के लिए रात भर सोने की सुविधा संतोषजनक होने के बावजूद, हजारों की संख्या में फुटपाथ पर सोने के साथ उनकी संख्या बहुत कम है। शौचालय के अभाव में खुले में शौच और नहाने को विवश हैं।''

खुले में शौच करते है लोग

इस निरीक्षण के दौरान उपराज्यपाल को सूचित किया था कि रैन बसेरों में रहने वाले लोगों को खुले में शौच करना पड़ता। बता दें कि सड़कों और फुटपाथों पर कम से कम 5,000 बेघर लोगों के सोने की खबरों के सुर्खियों में आने के बाद सक्सेना ने आईएसबीटी के रैन बसेरों का औचक दौरा किया था। हालांकि, जानकारी के मुतबाकि इन रैन बसेरों की कुल क्षमता महज 600 लोग ही है।