अमरावती, एजेंसी। अब जरूरत पड़ने या किसी भी आपातकालीन स्थिति में कोई भी फाइटर प्लेन हाईवे पर भी लैंड हो सकेगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसको लेकर एक परीक्षण किया गया है। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में नेशनल हाईवे 16 पर फ्लाइट्स को उतारने का ट्रायल आज किया गया। यह ट्रायल सफल भी रहा है।
हाईवे पर उतरता दिखी फ्लाइट
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही फाइटर प्लेन आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में स्थित नेशनल हाईवे के उपर आता है। उसे लैंड करने के लिए काफी कम स्पीड कर नीचे लाया जाता है और वो नीचे आते ही ऊपर दोबारा उड़ जाता है।
आंध्र प्रदेश में पहली दफा हुआ ट्रायल
फाइटर प्लेन को हाईवे पर उतारने का कारनामा वायुसेना पहले भी कर चुकी है, लेकिन आंध्र प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला परीक्षण था। एनएच-16 पर इमरजेंसी लैंडिंग रनवे (ईएलआर) पर सुबह 11 बजे ट्रायल रन किया गया। भारतीय वायुसेना ने लैंडिंग स्ट्रिप के दोनों सिरों पर आपातकालीन आधार शिविर स्थापित किए थे।
4.1 किलोमीटर का हिस्सा
ELR कुल 4.1 किलोमीटर का हिस्सा है जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाया गया है ताकि आपातकालीन स्थिति में लड़ाकू विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर सकें। राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रकाशम जिले में सिंगारयाकोंडा और कलिकिवयी के बीच इसी तरह की सुविधा विकसित करने का प्रस्ताव है।
यह भी पढ़ें- अर्थव्यवस्थाः दुनिया का ‘ब्राइट स्पॉट’ बना रहेगा भारत, लेकिन चीन के कारण अनिश्चितता बढ़ी, मंदी का डर भी बरकरार